कटनी। महावीर कोल रिसोर्सेज पर जबलपुर स्टेट जीएसटी ने छापा मारा है. असिस्टेंट कमिश्नर स्टेट जीएसटी प्रकाशचंद्र बघेल की अगुवाई में कटनी में फर्म के चाका पुरैनी स्थित कार्यालय और नई बस्ती में उनके संचालक के निवास पर टीम ने दस्तावेजों की दिन भर जांच की. राज्य कर की टीम ने बिलों में गड़बड़ी के चलते महावीर कोल रिसोर्सेज के छह ठिकानों पर दबिश दी है.
महावीर कोल की फर्माें पर जीएसटी टीम का छापा, 30 सदस्य टीम कर रही दस्तावेजों की जांच
कटनी में असिस्टेंट कमिश्नर स्टेट जीएसटी टीम की अगुवाई में कटनी में फर्म के चाका पुरैनी स्थित कार्यालय और नई बस्ती में उनके संचालक के निवास पर टीम ने दस्तावेजों की दिन भर जांच की.
टीम कर रही जांच: बताया जा रहा है कि शहडोल के बुढ़ार सिंगरौली के बैढ़न, कटनी के बड़वारा स्थित कोयला प्लांट समेत घर, आफिस पर पहुंचकर जांच की जा रही है. इनका कोयले का क्रय-विक्रय के साथ ही परिवहन का काम है. बता दें महावीर कोल रिसोर्सेज के मालिक उत्तम चंद्र जैन है, जिन्हें कटनी कोल किंग के नाम से भी जाना जाता है. वहीं एसजीएसटी की कार्रवाई से पूरे कोल व्यवासियों में हड़कंप मचा हुआ है. अधिकारियों की माने तो पूरी जांच के लिए 30 सदस्यीय टीम लगी हुई है, हालांकि ये जांच कब तक चलेगी ये बताना अभी संभव नहीं है. अधिकारियों के अनुसार जांच के लगभग पांच दिन तक चल सकती है और उसके बाद ही कर चोरी की जानकारी सामने आ पाएगी.