मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जल जीवन मिशन के तहत कटनी के 47 गावों में दिए जाएंगे घरेलू नल कनेक्शन, तैयारी पूरी

जल जीवन मिशन के तहत कटनी में प्रथण चरण में 47 गावों में घरेलू नल कनेक्शन दिए जाएंगे. इसके लिए योजना तैयार कर ली गई है.

katni
कटनी

By

Published : Jul 20, 2020, 7:32 PM IST

कटनी। जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण नल जल योजनाओं के जरिए साल 2024 तक प्रत्येक ग्रामीण परिवार को घरेलू नल कनेक्शन दिया जाएगा. कटनी में प्रथम चरण में 47 गावों के लिए योजना तैयार की गई है. इन गांवों में नल जल योजना के तहत पाइप लाइन विस्तार किया जाएगा और शत-प्रतिशत विभागीय घरेलू नल कनेक्शन दिए जाएंगे.

जलजीवन मिशन के तहत कटनी के 47 गावों में दिए जाएंगे घरेलू नल कनेक्शन

भारत सरकार के जल जीवन मिशन की जानकारी देते हुए कार्यपालन सहायक यंत्री गोविंद डी भूरिया ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में हर परिवार को मार्च 2024 तक पाइप लाइन के जरिए नियमित रूप से 55 एलपीडीसी शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा. इसके लिए पंचायत द्वारा विभाग के सहयोग से योजना बनाई जाएगी. जिसमें योजना के संरक्षण कार्य में ग्रामीण सहभागिता का योगदान महत्वपूर्ण होगा.

योजना के तहत प्रत्येक परिवार को एक कनेक्शन में किचन, धुलाई एवं स्नान ग्रह और शौचालय के लिए कुल 3 ट्रैप कनेक्शन दिए जाएंगे. कटनी जिले में लगभग दो लाख 58 हजार ग्रामीण क्षेत्र के परिवारों को घरेलू नल कनेक्शन दिए जाएंगे.

16 हजार 929 परिवारों को मिलेगा लाभ

मिशन के तहत ग्राम पंचायत की प्राथमिक शाला, स्वास्थ्य केंद्र, आंगनबाड़ी, ग्राम पंचायत को भी नल कनेक्शन दिया जाएगा. पहले चरण में 47 गांव की 12 करोड़ 79 लाख 75 हजार की लागत से घरेलू कनेक्शन योजना बनाई गई हैं. इसके जरिए 16 हजार 929 परिवारों को घरेलू कनेक्शन दिए जाने हैं.

कलेक्टर ने दिए जरूरी निर्देश

कलेक्टर शशि भूषण सिंह ने जल जीवन मिशन के तहत प्रस्तावित 47 गांव की कार्य योजनाओं में दिशा-निर्देशों के अनुरूप सभी औपचारिकताएं पूर्ण और परीक्षण उपरांत जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की होने वाली बैठक में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं. कलेक्टर ने जल निगम के अधिकारियों से कटनी जिले से संबंधित करनपुरा और इंदवार की नल जल योजनाओं की जानकारी दी.

संयुक्त नल जल योजना से ग्रामीण क्षेत्रों को मिलेगा लाभ

प्रबंधक जल निगम ने बताया कि जल निगम द्वारा तैयार की जा रही संयुक्त नल जल योजना और करनपुरा योजना से कटनी के 45 गांव और इंदवार नल जल योजना से 53 गांव लाभान्वित होंगे. दोनों योजनाएं मार्च 2021 तक पूर्ण कर ली जाएंगी. इन दोनों योजनाओं से कटनी जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में 70 हजार घरेलू कनेक्शन दिए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details