मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों ने मांगी घूस, परिजनों ने की एसडीएम से शिकायत - एसडीएम मध्य प्रदेश

जिला चिकित्सालय में एक महिला डॉक्टर ने इलाज का हवाला देकर 50 हजार घूस लेते पकड़ी गयी, परिजनों ने एसडीएम से शिकायत कर इंसाफ की मांग की है.

डॉक्टर पर भड़के पीड़ित के परिजन

By

Published : Jul 24, 2019, 9:05 PM IST

कटनी । जिला अस्पताल में पदस्थ डॉ हर्षिता गुप्ता पर खुलेआम घूस लेने का आरोप लगने का मामला सामने आया है. पीड़ित परिवार ने आरोप लगाते हुए कहा है कि जिला अस्पताल के डाक्टरों पर कभी कोई कार्रवाई नहीं होने के कारण भ्रष्टाचार दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है।

सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों ने मांगी घूस
बताया जा रहा है कि कुठला थाना क्षेत्र के पीलौंजी निवासी शीला चक्रवर्ती को पेट में अचानक तेज दर्द शुरू हो गया , परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर आए यहां पर डॉक्टर हर्षिता गुप्ता के कहने पर नर्स ने शीला के परिवार वालों से 55 सौ रुपए की मांग की इलाज अच्छे से हो जाए इसलिए उन्होंने पैसे भी दे दिए, लेकिन डॉक्टर ने खून की कमी बताकर उनसे 50 हजार रुपये ले लिए. इतना सुनकर परिजन ने जमकर हंगामा करना शुरू कर दिया. हालांकि डॉक्टर ने हंगामा देखकर ऑपरेशन तो कर दिया, लेकिन परिजनों ने डॉक्टर के खिलाफ घूस लेने के आरोप में कटनी एसडीएम से शिकायत कर उचित साथ ही उचित कार्रवाई की मांग की है ।डॉक्टर की लापरवाही देख जहां मरीज परेशान है वही दूसरी ओर डॉक्टर ने सफाई देते हुए कहा कि मेरे ऊपर जो आरोप लग रहे हैं अनावश्यक हैं ,जबकि मैंने कभी किसी से पैसे लिए ही नहीं और ना ही कभी मांग की है ।

ABOUT THE AUTHOR

...view details