कटनी। जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा रविवार को लगाए गए टोटल लॉकडाउन का असर दिखाई दिया है, जहां मेडिकल और एसेंशियल सर्विसेज को छोड़कर सभी दुकानें बन्द रहीं. लेकिन शराब दुकान के चोर दरवाजे से शराब बिकती नजर आई.
दरअसल, कटनी में कोरोना के मामलों में पिछले कुछ दिनों से लगातार इजाफा हो रहा है, जिसे देखते हुए कलेक्टर ने रोजाना रात्रि 8 बजे दुकानें बन्द करने तथा गुमास्ता एक्ट के तहत सप्ताह में एक दिन सभी दुकानें बन्द करने का आदेश दिया था. जिसके बाद रविवार को कटनी जिला प्रशासन ने आज शहर में पूरी तरह लॉकडाउन घोषित कर दिया है.
शहर में लगे टोटल लॉकडाउन के दौरान आवश्यक सामग्री जैसे सब्जी और मेडिकल की दुकानें खुली रही हैं. इस लॉकडाउन में कलेक्टर ने शराब की दुकान भी बन्द रखने के आदेश दिए थे, बावजूद इसके शराब ठेकेदारों ने नियमों की धज्जियां उड़ाते शराब दुकानों के चोर दरवाजे से बेची. शराब का अवैध कारोबार शटर के नीचे से बदस्तूर जारी रहा, शराब कारोबारी कलेक्टर के आदेश की धज्जियां उड़ाने से नहीं बाज आ रहे हैं.
बता दें कि मध्य प्रदेश के कटनी में अब तक कोरोना के 4 केस सामने आए हैं, जिसमें से 3 एक्टिव केस हैं और एक कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक होकर अपने घर पहुंच चुका है. वहीं प्रदेश भर में कोरोना के अब तक 10 हजार 641 मामले दर्ज हो चुके हैं, जिसमें से 2 हजार 817 कोरोना एक्टिव केस हैं. वहीं अब तक 7 हजार 377 लोगों को कोरोना को मात देकर अपने घर लौट चुके हैं, वहीं 447 लोगों की अब तक कोरोना से जान जा चुकी है.