मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ईद मिलादुन्नबी के दिन शराब बंदी की मांग, मुस्लिम समुदाय ने राज्यपाल के नाम दिया ज्ञापन

कटनी में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने राज्यपाल के नाम एसडीएम को एक ज्ञापन सौंपा है, जिसमें उन्होंने हजरत साहब के जन्मदिन के अवसर पर देश में एक दिन के लिए शराबबंद करने की मांग की है.

मुस्लिम समुदाय की शराब बंदी की मांग

By

Published : Oct 5, 2019, 6:36 AM IST

कटनी। इस्लाम धर्म में खास तौर पर शराब पीना गलत माना जाता है. लेकिन हजरत साहब के जन्मदिन ईद मिलादुन्नबी के मौके पर प्रदेशभर की शराब दुकानें खुली रहती हैं, जिसके चलते मुसलिम समुदाय के लोगों ने एसडीएम को राज्यपाल के नाम पर ज्ञापन सौंपा है. जिसमें हजरत साहब के जन्मदिन पर देश में एक दिन के लिए शराब बंद करने की मांग की गई है.

मुस्लिम समुदाय ने राज्यपाल के नाम दिया ज्ञापन
मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ज्ञापन के जरिए मांग करते हुए कहा कि शराब की दुकानें हर साल हजरत साहब के जन्मदिन के मौके पर बंद होनी चाहिए. ज्ञापन के जरिए निवेदन किया गया कि भारत में तमाम मजहब और कौम को रहने की इजाजत है, सभी धर्मों को बराबर सम्मान दिया जाता है. ऐसे में उनकी एक छोटी सी मांग को मान लिया जाएगा तो यह तमाम धर्मालंबी सरकार और कानून के शुक्रगुजार रहेंगे. वहीं एसडीएम बलवीर रमन सिंह ने कहा कि ज्ञापन प्रदेश सरकार को तक पहुंचा दिया जायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details