मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सवाल पर 'गोलमाल': अवैध रेत खदान मामले में कब कार्रवाई

कटनी प्रवास पर पहुंचे बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने दमोह उपचुनाव को लेकर कहा कि यहां भी कमल खिलेगा.

By

Published : Apr 2, 2021, 5:10 PM IST

State President VD Sharma
कटनी पहुंचे वीडी शर्मा

कटनी। जिले में रेत खदान में मनमानी तरीके से काम कर रही कंपनी के खिलाफ कार्रवाई हो या जिले में मेडिकल कॉलेज की स्थापना की बात. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा मीडिया से चर्चा के दौरान फिर से एक बार गोलमाल जवाब देते हुए नजर आए. हर सवाल पर उन्होंने कहा कि सरकार और केंद्र सरकार काम कर रही है. माफियाओं को छोड़ा नहीं जाएगा. इससे पहले भी वीडी शर्मा ने पूर्व प्रवास के दौरान यही बात कही थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई थी.

बिना मास्क के घूमने वाले हो जाए सावधान, नहीं तो पहुंच जाएंगे 'जेल'

दमोह उपचुनाव में होगी बीजेपी की जीत

कटनी पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा यहां विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत आए थे. उन्होंने दमोह उपचुनाव को लेकर कहा है कि कार्यकर्ता लगातार काम में लगे हैं और हम निश्चित ही जीत दर्ज करेंगे. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर बीजेपी प्रदेशअध्यक्ष ने कहा है कि सरकार लगातार संक्रमण रोकने का काम कर रही है लेकिन हमें भी जागरूक होने की जरूरत है. लोग मास्क लगाएं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. यह उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए ही उचित होगा. जिले में रेत खनन की 50 से 56 खदानों में काम चल रही है. 23 खदानों के लिए पर्यावरण स्वीकृति के सवाल पर उन्होंने एक बार फिर से कहा है कि हमें जानकारी नहीं और जानकारी मिलती है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी.

कटनी पहुंचे वीडी शर्मा

घरों तक पानी पहुंचाने का काम कर रही है सरकार

इस दौरान मेडिकल कॉलेज स्थापना को लेकर उन्होंने कहा कि कार्रवाई जारी है और जल्द ही सार्थक परिणाम मिलेंगे. जिले में अवैध प्लाटिंग और भू-माफियाओं पर कार्रवाई ना होने के सवाल पर बीजेपी नेता ने कहा कि आप शिकायत करें इस पर भी कार्रवाई होगी. शहर में पेयजल संकट और ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल संकट को लेकर कहा कि हर घर तक पानी पहुंचाने की योजना पर काम चल रहा है और इसके बहुत ही जल्द सार्थक परिणाम होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details