कटनी। 29 मई की रात अंग्रेजी शराब दुकान में घुसकर तोड़फोड़ व शराब की बोतल से हमला करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने उत्तराखंड के केदारनाथ से गिरफ्तार कर लिया है. वहीं अन्य 3 आरोपियों की तलाश की जा रही है.
शराब की दुकान में घुसकर मारपीट करने वाले आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, सेल्समैन के सिर पर फोड़ी थी बीयर की बोतलें - कटनी
29 मई की रात अंग्रेजी शराब दुकान में घुसकर तोड़फोड़ व शराब की बोतल से हमला करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने उत्तराखंड के केदारनाथ से गिरफ्तार कर लिया है. वहीं अन्य 3 आरोपियों की तलाश की जा रही है.
⦁ 29 मई की रात कोटवा थाना क्षेत्र के बस स्टैंड चौकी के पास स्थित अंग्रेजी शराब दुकान में कुछ युवक ने जमकर मारपीट की थी
⦁ विवाद इतना बढ़ गया था कि दुकान कर्मचारियों पर युवक टूट पड़े और सिर पर शराब की बोतलों से जमकर हमला कर दिया. जिसका फुटेज सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था.
⦁ वहीं वीडियो व शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.
⦁ मुखबिर कि सूचना पर पुलिस ने तीनों आरोपियों को केदारनाथ उत्तराखंड में घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया और कटनी लेकर पहुंची.
⦁ पुछताछ में आरोपियों ने वारदात करना स्वीकार किया है. फिलहाल पुलिस इस मामले में और पुछताछ कर रही है.