मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रसूता ने दिया 4 नवजात शिशुओं को जन्म, प्रिमच्योर डिलीवरी के कारण सभी की हुई मौत

कटनी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरही में मंगलवार की शाम एक प्रसूता ने 4 शिशुओं को जन्म दिया, लेकिन प्रिमच्योर डिलीवरी होने के कारण बच्चों का पूर्ण विकास नहीं हो पाया और उनकी कुच समय बाद मौत हो गई.

By

Published : Oct 29, 2019, 9:33 PM IST

Updated : Oct 29, 2019, 11:10 PM IST

प्रसूता ने 4 नवजात शिशु को जन्मा

कटनी। जिले से महज 50 किलो मीटर दूर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरही में मंगलवार की शाम एक प्रसूता ने 4 शिशुओं को जन्म दिया. दुःखद बात यह है कि प्रिमच्योर डिलीवरी होने के कारण बच्चों का पूर्ण विकास नहीं हो पाया था. लिहाजा कुछ मिनटों के बाद ही चारों नवजात शिशुओं की सांसे थम गई.

प्रसूता ने 4 नवजात शिशु को जन्मा


बरही क्षेत्र के बिचपुरा गांव निवासी रेखा कोल को दोपहर प्रसव पीड़ा होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. प्रसव के दौरान ड्यूटी स्टाफ उस समय अचरज में पड़ गया, जब महिला ने 4 बच्चों को जन्म दिया. मौजूद ड्यूटी स्टाफ के अनुसार बच्चों को बचाने की कोशिश की गई, लेकिन जन्में शिशुओं की कुछ मिनटों में ही सांस थम गईं. बताया जा रहा है कि समय से दो माह पूर्व ही डिलीवरी हो जाने से शिशु विकसित नहीं हो पाए थे.

Last Updated : Oct 29, 2019, 11:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details