कटनी। प्रदेश सरकार ने जहां एक ओर जिला अस्पतालों में ओपीडी संचालन का समय बढ़ा दिया है तो वहीं दूसरी ओर अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर सरकार के इस निर्देश का खुलेआम मजाक बना रहे हैं. निर्धारित समय में डयूटी से नदारद मिले ऐसे ही 7 डॉक्टरों को एसडीएम ने कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.
कटनी के 7 डॉक्टरों को SDM ने थमाया नोटिस, जवाब नहीं देने पर होगी कार्रवाई
एसडीएम ने 7 डॉक्टरों को शोकॉज नोटिस जारी कर सभी डॉक्टर से 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण मांगा और अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की बात कही है.
एसडीएम बलवंत रमन जिला अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान कई डॉक्टर अस्पताल से नदारद मिले. सिविल सर्जन ने भी इस मामले की पुष्टि की. जिसके बाद एसडीएम ने 7 डॉक्टरों को शोकॉज नोटिस जारी कर सभी डॉक्टर से 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण मांगा और अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की बात कही है.
जिन अनुपस्थित चिकित्सकों को नोटिस जारी किए गए है, उनमें महिला मेडिकल ऑफीसर डॉ. सुनीता वर्मा, डॉ. भारती सोंधिया, डॉ. हर्षिता गुप्ता, मेडिकल ऑफीसर डॉ. देवेन्द्र पटेल, डॉ. अभिषेक चौदहा, डॉ. अमर सिंह, रेडियालॉजिस्ट डॉ. आरके आठ्या, शल्य रोग विशेषज्ञ डॉ. आरबी सिंह, एनेस्थीसिया विशेषज्ञ डॉ. एसके शुक्ला, डॉ मनोरमा गुप्ता के नाम शामिल हैं.