झाबुआ। चुनाव प्रचार में प्रत्याशियों को पार्टी के अलावा परिजनों का साथ भी मिल रहा है. रतलाम-झाबुआ संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया के चुनाव प्रचार में उनका पूरा कुनबा जुटा है. कांतिलाल भूरिया की पत्नी कल्पना भूरिया की महिलाओं में खासी पकड़ मानी जाती है, जबकि उनके बेटे विक्रांत भूरिया ने भी क्षेत्र में चुनाव प्रचार की कमान संभाल रखी है.
झाबुआः भूरिया के प्रचार में जुटा पूरा कुनबा, बेटे ने बीजेपी को बताया चोरों की टोली
कांग्रेस नेता विक्रांत भूरिया ने बीजेपी को चोरों की टोली बताया है. उन्होंने रतलाम-झाबुआ सीट से बीजेपी उम्मीदवार गुमान सिंह डामोर को कांग्रेस नेता विक्रांत भूरिया ने हैंडपंप चोर करार दिया.
नामांकन सभा के दौरान कांग्रेस नेता विक्रांत भूरिया ने बीजेपी को चोरों की टोली बताया है. रतलाम-झाबुआ सीट से बीजेपी उम्मीदवार गुमान सिंह डामोर को कांग्रेस नेता विक्रांत भूरिया ने हैंडपंप चोर करार दिया. वहीं पीएम मोदी पर निशाना साधते हुये कहा कि 'चौकीदार चोर है'. पीएम मोदी रोजगार की बात करते हैं और काम पकौड़े तलने का देते हैं.
जनसभा के दौरान मंच पर मौजूद कांतिलाल भूरिया की पत्नी पिछले कई चुनावों से अपने पति के पक्ष में वोट मांगती आ रही हैं. रतलाम सीट पर मुकाबला रोचक माना जा रहा है. यहां कांग्रेस से सांसद कांतिलाल भूरिया मैदान में हैं, जबकि बीजेपी से पीएचई विभाग के मुख्य अभियंता पद से सेवानिवृत गुमान सिंह डामोर ताल ठोक रहे हैं.