झाबुआ।मध्य प्रदेश सरकार ने परिवहन विभाग के बकायादारों के लिए वन टाइम सेटेलमेंट स्कीम लॉन्च की है, हालांकि इस योजना की शुरुआत 2 अगस्त 2019 में हो गई थी. परिवहन विभाग अब इस योजना में सख्ती बरतना शुरू कर रहा है. इस स्कीम के तहत पुराने वाहनों पर बकाया टैक्स और जुर्माने की राशि पर 20 से 90 फीसदी की आकर्षक छूट है और जुर्माना न भरने वालो पर विभाग सख्ती से पेश आएगा.
वहीं इस योजना के 2 अगस्त 2019 के पूर्व 5 साल पुराने वाहन पर अगर कोई टैक्स और पेनल्टी बकाया है तो उस राशि पर विभाग 20 फ़ीसदी की छूट दे रहा है. 5-10 साल पुराने वाहन पर बकाया टैक्स के जुर्माने पर 40 फ़ीसदी की छूट दी जा रही है, 10 से 15 साल पुराने वाहन के बकाया टैक्स और जुर्माने पर 50 फ़ीसदी और15 से 20 साल पुराने वाहन पर बकाया टैक्स और जुर्माने पर 70 फ़ीसदी की छूट दी जा रही है. यदि वाहन 20 साल से अधिक पुराना है तो वाहन स्वामियों को 90 फ़ीसदी की आकर्षक छूट परिवहन विभाग वाहन चालकों और ट्रांसपोर्टरों को दे रहा है.