मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रभारी मंत्री को बंद कमरे में क्यों लेनी पड़ी जिला योजना समिति की बैठक

जिला योजना समिति की बैठक में शामिल होने पर्यटन मंत्री सुरेंद्र सिंह बघेल कलेक्टर कार्यालय पहुंचे. प्रभारी मंत्री की सुरक्षा के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया. पर्यटन मंत्री सुरेंद्र सिंह बघेल ने बंद कमरे में अधिकारियों के साथ बैठक की.

जिला योजना समिति की बैठक

By

Published : Jun 15, 2019, 12:04 AM IST

झाबुआ। जिला योजना समिति की बैठक में शामिल होने पर्यटन मंत्री सुरेंद्र सिंह बघेल कलेक्टर कार्यालय पहुंचे. प्रभारी मंत्री की सुरक्षा के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया. पर्यटन मंत्री सुरेंद्र सिंह बघेल ने बंद कमरे में अधिकारियों के साथ बैठक की. इस मौके पर जिला प्रशासन के तमाम अधिकारियों के साथ जिला पंचायत के निर्वाचित सदस्य, अध्यक्ष, विधायक और सांसद मौजूद रहे.

जिला योजना समिति की बैठक

झाबुआ में आयोजित योजना समिति की बैठक में सांसद गुमान सिंह डामोर ने क्षेत्र में पेयजल और कृषि के लिए नर्मदा नदी के पानी को झाबुआ तक लाने की योजना को जल्द पूरे किए जाने की बात कही. नर्मदा घाटी विकास और पर्यटन मंत्री सुरेंद्र सिंह बघेल ने जिले में पेयजल, स्वास्थ्य और जय किसान ऋण माफी योजना की समीक्षा की.
तकरीबन दो घंटे तक चली योजना समिति की बैठक में कई अहम मु्द्दों पर चर्चा की गई. इस दौरान थांदला विधायक वीर सिंह भूरिया, पेटलावद विधायक वाल सिंह मेड़ा ने उनके विधानसभा क्षेत्रों में कई कामों के प्रस्ताव प्रभारी मंत्री को सौंपे. मंत्री बघेल ने बैठक में कलेक्टर प्रबल सिपाह को सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारने के निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details