मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

झाबुआ में प्राभारी प्राचार्य के टॉर्चर से सहमे बच्चे, एक साथ सभी को बनाया मुर्गा - punishing school students

झाबुआ जिले के मेघनगर में शासकीय उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय में प्रभारी प्राचार्य नारायण सिंह ने स्कूली छात्रों को सजा के तौर पर मुर्गा बना दिया. जिससे शिक्षा विभाग एक बार फिर विवादों में है.

The Principal in charge punished made students cocked
स्कूल के प्रभारी प्राचार्य ने सजा के तौर पर छात्रों को बनाया मुर्गा

By

Published : Jan 23, 2020, 12:43 PM IST

झाबुआ। जिले के मेघनगर के शासकीय उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य नारायण सिंह उर्फ दिलीप नायक द्वारा स्कूली छात्रों को सजा के तौर पर मुर्गा बनने का मामला सामने आया है. जिससे स्कूली शिक्षा विभाग में एक नया विवाद खड़ा हो गया है. सरकार ने स्कूलों के छात्रों को किसी भी तरह की सजा देने पर रोक लगाई है, इसके बावजूद प्रभारी प्राचार्य ने सामूहिक रूप से दो दर्जनों से ज्यादा हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी के विद्यार्थियों को मुर्गा बना दिया.

स्कूल के प्रभारी प्राचार्य ने सजा के तौर पर छात्रों को बनाया मुर्गा

रतलाम में प्राचार्य ने वीर सावरकर के चित्र वाली कॉपियां बांटी थी, जिसका मामला अभी शांत भी नहीं हुआ, उससे पहले एक नया विवाद खड़ा हो गया. इस तरह की सजा छात्रों के मन पर गहरा प्रभाव छोड़ती है, जिसके चलते कई बार छात्र आत्मघाती कदम भी उठा लेते हैं.

विद्यालय के छात्रों ने पहचान सार्वजनिक नहीं करने की शर्त पर बताया कि, प्राचार्य उनके साथ न सिर्फ मारपीट करते हैं, बल्कि अपशब्दों का भी प्रयोग करते हैं. छात्रों ने कहा कि, अनुशासन और डर के चलते वे इसका विरोध नहीं कर पाते. प्रभारी प्राचार्य पर फिलहाल विभागीय स्तर पर कार्रवाई किए जाने की बात कही जा रही है, लेकिन इस मामले में कोई भी अधिकारी कुछ बोलने को तैयार नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details