झाबुआ। नवागत एसपी आशुतोष गुप्ता ने जिले के सभी थानों और चौकियों का जयजा लेने के बाद प्रशासनिक स्तर पर पुलिस अधिकारियों का अपने हिसाब से तैनाती करना शुरू कर दिया है. एसपी ने सोमवार देर शाम जिले के 2 थाना प्रभारी सहित 6 उप निरीक्षकों का ट्रांसफर कर दिया.
झाबुआ एसपी ने दो थाना प्रभारी सहित 6 उपनिरीक्षकों का किया तबादला - Jhabua News
नवागत एसपी आशुतोष गुप्ता ने जिले के सभी थानों और चौकियों का जयजा लेने के बाद प्रशासनिक स्तर पर पुलिस अधिकारियों का अपने हिसाब से तैनाती करना शुरू कर दिया है. एसपी ने सोमवार देर शाम जिले के 2 थाना प्रभारी सहित 6 उप निरीक्षकों का ट्रांसफर कर दिया.
एसपी ने मेघनगर थाना प्रभारी निरीक्षक कौशल्या चौहान को मेघनगर से हटाकर राणापुर थाने का प्रभारी बनाया है, जबकि राणापुर थाना प्रभारी दिनेश शर्मा को डीआरपी लाइन भेजा गया है. डीआरपी लाइन में तैनात निरीक्षक बाबूलाल मीणा को मेघनगर का नया थाना प्रभारी बनाया गया है. नौगांवा चौकी प्रभारी रुकमणि अहिरवार को मेघनगर, उप निरीक्षक शोभाराम चौहान को डीआरपी लाइन से थांदला, उप निरीक्षक अशफाक खान को डीआरपी लाइन से कल्याणपुर, उप निरीक्षक असलम खान को थांदला से कोतवाली, उप निरीक्षक सुनीता चौहान को राणापुर से थांदला और उप निरीक्षक राजेंद्र झाला को मेघनगर से राणापुर भेजा गया है.
एसपी ने तमाम स्थानांतरण प्रशासनिक आधार पर किए हैं, लेकिन बताया जा रहा है कि एसपी पूरे जिले में अपनी टीम बनाने के लिए काम कर रहे हैं. जिले में होने वाले अपराध और विभिन्न तरह की गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए एसपी ने नई टीम बनाने का निर्णय लिया है. आने वाले दिनों में सहायक उप निरीक्षक और हवलदार से लेकर आरक्षकों के कर्तव्य स्थल में बदलाव होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता.