झाबुआ। झाबुआ विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार प्रसार करने झाबुआ पहुंचे प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष राकेश सिंह ने जीत का दावा किया है. राकेश सिंह ने कहा है कि कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने जनता के साथ वादाखिलाफी की है, जिसकी वजह से कांग्रेस सरकार के खिलाफ लोगों में गुस्सा है.
राकेश सिंह ने झाबुआ में किया जीत का दावा, अफसरों को दी सरकार के दवाब में काम न करने की चेतावनी - झाबुआ
झाबुआ विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी अध्यक्ष राकेश सिंह ने अपने प्रचार में जीत का दावा किया है. राकेश सिंह ने कहा कि सरकारी मशीनरी सरकार का टूल बनकर काम कर रही है.
मध्य प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष राकेश सिंह ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि झाबुआ विधानसभा में सरकारी मशीनरी का पूरी तरह से दुरुपयोग हो रहा है. उन्होंने कहा है कि मामले की वो चुनाव आयोग से शिकायत करेंगे. राकेश सिंह ने चेतावनी देते हुए कहा कि जिले में कोई भी अधिकारी कर्मचारी कांग्रेस का कार्यकर्ता बनकर काम करने की कोशिश ना करें वरना, उसे बुरे परिणाम भुगतना पड़ेगा.
राकेश सिंह ने कहा कि झाबुआ में सरकारी मशीनरी सरकार का टूल बनकर काम कर रही है. उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं पर ज्यादती या किसी भी तरह की बुरा बर्ताव करने की कोशिश की गई तो उसके परिणाम उन्हें भुगतना पड़ेंगे.