झाबुआ। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर झाबुआ पुलिस लगातार शहर में थानों और चैकियों पर वाहनों की सख्ती से जांच कर रही है. शनिवार शाम झाबुआ के मेघनगर नाके पर वाहन चेकिंग में जुटी पुलिस टीम को एक कार से 2 लाख की नकदी और चांदी की ज्वैलरी मिली है.
झाबुआः वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने पकड़ी 2 लाख की नगदी - कार
वाहन चेकिंग के दौरान झाबुआ पुलिस ने सर्राफा व्यापारी की कार से 2 लाख की नगदी बरामद की है. व्यापारी कार से गुजरात के दाहोग शहर जा रहा तभी पुलिस ने चेक प्वाइंट पर तलाशी के दौरान कैश बरामद किया.
वाहन चेकिंग करती पुलिस
पकड़ा गया व्यक्ति ग्राम पारा के मनोज पिता ओमप्रकाश सोनी सर्राफा व्यापारी है, जो गुजरात के दाहोद शहर खरीददारी करने जा रहा था. आचार संहिता के चलते 50 हजार से अधिक की नकदी लेकर परिवहन करना प्रतिबंधित है, लिहाजा पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान कार में नगदी मिलने पर क इस मामले को एफएसटी टीम को सौंप दिया है.