झाबुआ। बीते दिनों झाबुआ में सब्जी व्यापारी के बेटे नरेश के अपहरण के मामले में पुलिस ने नया खुलासा किया है. बताया जा रहा है कि इस अपहरण की साजिश खुद नरेश और उसके दोस्तों ने रची थी. पुलिस ने नरेश और उसके दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है.
झाबुआ अपहरण मामले में बड़ा खुलासा, पीड़ित ने खुद रची थी अपने अपहरण की साजिश
झाबुआ में सब्जी व्यापारी के बेटे नरेश के अपहरण के मामले में पुलिस ने नया खुलासा किया है. बताया जा रहा है कि इस अपहरण की साजिश खुद नरेश और उसके दोस्तों ने रची थी
नरेश सोलंकी का पिता नटवर सोलंकी एक सब्जी व्यापारी है. पिछले दिनों नटवर सोलंकी ने अपनी पुश्तैनी जमीन बेची थी. इस जमीन का अच्छा पैसा उसके पास आया था. नरेश किसी लड़की से प्रेम प्रसंग और खुद की जरूरतों के चलते इन पैसों को अपने पिता से एंठना चाहता था.
जब उसने पैसों की अपनी चाहत के बारे में एक दोस्त को बताया तो दोस्त ने उसे खुद को अपहरण कराने का प्लान बताया. बेटे के अपहरण की ख़बर सुनकर नटवर सोलंकी ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर नरेश को जल्द ढूंढने की गुहार लगाई थी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बुधवार को नरेश को बरामद कर लिया था. फिलहाल पुलिस ने नरेश को पुलिस ने अपने ही पिता से 20 लाख रुपए कि फिरौती मांगने और अपहरण की साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है.