झाबुआ। 21 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा उपचुनाव में को लेकर जिला पुलिस कप्तान विनीत जैन के नेतृत्व में पुलिस और सुरक्षा बलों ने फ्लैग मार्च निकाला. जिसमें बड़ी संख्या में सुरक्षा बल और जिला पुलिस के जवान सम्मिलित हुए. साथ ही मतदाताओं से अपील की है कि निर्भीक और निष्पक्ष होकर मतदान करें.
पुलिस और सुरक्षा बलों ने निकाला फ्लैग मार्च, निर्भीक होकर मतदान करने की अपील - JHABUA NEWS
झाबुआ में होने वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर जिला पुलिस ने सभी तैयारियां कर ली हैं. वहीं पुलिस सहित सुरक्षा बलों ने सोमवार को फ्लैग मार्च निकालकर मतदाताओं से निर्भीक और निष्पक्ष होकर मतदान करने की अपील की है.
झाबुआ विधानसभा उपचुनाव के लिए जिला पुलिस ने भारत सरकार से अतिरिक्त सुरक्षा बल की मांग की थी, जिस पर झाबुआ को चार कंपनी सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (CAPF) और पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा स्टेट आर्म्ड फोर्स (CAF) की एक कंपनी भी झाबुआ पुलिस को मिल चुकी है.
जिले की सीमाएं धार, अलीराजपुर और रतलाम जिलों के साथ गुजरात और राजस्थान राज्य की सीमा को भी छूती है. सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस ने 28 नाकेबंदी पाइंट चिन्हित किये हैं. जिनमें 15 पॉइंट की कमान सीएपीएफ के हाथों में होगी, जबकि 13 पॉइंट पर जिला पुलिस बल तैनात किया गया है.