झाबुआ।नगर पालिका ने लोगों को सफाई के प्रति जागरूक करने के लिए एक अनोखी पहल की है. नगरपालिका अपने ट्रेंचिंग ग्राउंड पर इसके लिए एक जन जागरूकता मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन कर रही है. इसमें अध्यक्ष और सीएमओ की टीमें भाग लेंगी और यहां ट्रेचिंग ग्राउंड पर बने खेल मैदान पर क्रिकेट मैच खेलेगी.
सफाई के लिए नगर पालिका कर रही जागरुक, ट्रेंचिंग ग्राउंड पर होगा क्रिकेट मैच - झाबुआ खबर
झाबुआ में नगर पालिका ने रहवासियों को सफाई के प्रति जागरुक करने के लिये ट्रेंचिंग ग्राउंड पर क्रिकेट मैच का आयोजन करने जा रही है.
शहर को साफ-सुथरा और सुंदर बनाने के साथ ही स्वच्छता सर्वेक्षण-2020 में शहर की नगर पालिका को नंबर वन बनाने के लिए नगरपालिका ने अपने ट्रेंचिंग ग्राउंड को एक खेल मैदान के रूप में विकसित किया है. यहां शहर से हजारों टन कचरा लाया जाता है लेकिन व्यवस्थित कचरे का निपटान होने के चलते ये अब खेल मैदान के रूप में विकसित होता जा रहा है.
शहरवासियों को सफाई के प्रति जागरूक करने के लिए नगरपालिका ने अपने कचरे के ट्रेंचिंग ग्राउंड पर खेल का आयोजन करने का अनोखा तरीका इजाद किया है, ताकि लोगों को कचरे का सही निपटान और अपने आसपास के परिवेश को साफ- सुथरा रखने की नैतिक जिम्मेदारी का एहसास कराया जा सके .