मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

समुद्र मंथन से निकलेगा अमृत सबको बंटेगा, विभाग बंटवारे पर बोले सांसद डामोर

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रिमंडल को लेकर समुद्र मंथन का बयान दिया था, जिस पर बीजेपी सांसद गुमान सिंह डामोर ने कहा कि, 'समुद्र मंथन से अमृत निकलता है और वह सब में बटेगा.'

guman singh damor
सांसद गुमान सिंह डामोर

By

Published : Jul 11, 2020, 10:13 PM IST

Updated : Jul 12, 2020, 12:03 AM IST

झाबुआ। मध्यप्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार के पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने समुद्र मंथन की बात कही थी. अब कैबिनेट मंत्रियों में विभाग के बंटवारे को लेकर रतलाम से बीजेपी सांसद गुमान सिंह डामोर ने समुद्र मंथन का वाक्य दोहराया है. हालांकि ऐसा माना जा रहा है कि प्रदेश में कमलनाथ की सरकार को ध्वस्त कर बनी बीजेपी सरकार में शायद सब कुछ वैसा नहीं जैसा दिखाया जा रहा है.

गुमान सिंह डामोर, बीजेपी सांसद

सीएम शिवराज ने समुद्र मंथन से विष निकाला था, तो अब बीजेपी सांसद उसी मंथन से अमृत निकाल रहे हैं. मध्य प्रदेश में कैबिनेट विस्तार के बाद भी मंत्रियों का विभाग बंटवारा नहीं हो रहा है. कैबिनेट विस्तार से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि, 'समुद्र मंथन से निकालने वाले विष को शिव धारण करते हैं.' उनके इस बयान के बाद पार्टी में अंदरूनी कलह की बात खुलकर होने लगी थी. इसी के बाद अब सांसद गुमान सिंह डामोर ने कहा कि, 'समुद्र मंथन से अमृत निकलता है और वह सब में बटेगा.'

प्रदेश में होने वाले उप-चुनाव के चलते कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए नेताओं को खुश करने के लिए सिंधिया गुट से मंत्री बने पूर्व विधायकों को अच्छे विभाग चाहिए. वहीं बीजेपी के दिग्गज और पुराने विधायक भी इसी राह पर चल पड़े हैं. विभागों के बंटवारे में हो रही देरी को लेकर बीजेपी सांसद गुमान सिंह डामोर ने कहा, बीजेपी एक बड़ा परिवार है, जहां व्यवस्था करने में समय लग रहा है. जिस तरह से समुद्र मंथन से अमृत निकला था, उसी प्रकार विभागों के बंटवारे में भले ही देरी हो रही हो, मगर अच्छी तरह से मंत्रियों को विभाग दिए जाएंगे.

Last Updated : Jul 12, 2020, 12:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details