झाबुआ।एमपी विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी भाजपा अब 2003 में कांग्रेस सरकार के समय के एमपी की तस्वीर लेकर मतदाताओं के बीच जाएगी. भाजपा सरकार के कार्यकाल में हुए विकास कार्यों को भी बताएगी. शनिवार को झाबुआ में भाजपा के कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने आए. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी इस बात के संकेत दिए हैं. उन्होंने कहा जब मैं पहली बार मुख्यमंत्री बनकर झाबुआ आया, तब यहां सड़के नहीं थी, बिजली और पानी नहीं था. स्कूल, छात्रावास और आश्रम नहीं थे. दूसरे गांव में हाई स्कूल और हायर सेकंडरी स्कूल होने से बेटियां आगे पढ़ने नहीं जा पाती थी.
सीएम ने कहा कहा "भाजपा के राज में अब तस्वीर पूरी तरह से बदल चुकी है. मैंने बेटियों के लिए साइकिल दी. राणापुर में कॉलेज खोला. मैं नर्मदा का पानी झाबुआ तक लेकर आऊंगा. सीएम शिवराज ने सीएम राइज स्कूल की तरफ इशारा करते हुए कहा मेरे भांजे-भांजी भी अब आधुनिक शिक्षा प्राप्त करेंगे.मुख्यमंत्री ने भाजपा प्रत्याशी भानू भूरिया को जिताने की अपील करते हुए कहा "ये चुनाव भानू नहीं, भाजपा कार्यकर्ता लड़ रहा है. हर कार्यकर्ता भाजपा का प्रत्याशी है."
2003 में कांग्रेस सरकार के कार्यकाल पर निशाना:भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने 2003 में कांग्रेस सरकार के कार्यकाल का उल्लेख करते हुए कहा कि "उस समय पूरे प्रदेश में बिजली, पानी और सड़क की स्थिति खराब थी. झाबुआ से इंदौर और भोपाल जाने के लिए सोचना पड़ता था. भाजपा की सरकार बनी तो मध्य प्रदेश बीमारू राज्य से निकलकर विकसित राज्य बन पाया. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे एक-एक बूथ पर जाएं और जनता को बताएं कि 2003 के पहले प्रदेश कैसा था और कांग्रेस ने 55 साल के राज में क्या किया. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की शिवराज सरकार की उपलब्धियां भी गिनाई.