मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Chunav 2023: 2003 के एमपी की तस्वीर लेकर मतदाताओं के बीच जाएगी भाजपा, CM बोले-'भानू नहीं हर कार्यकर्ता बीजेपी का उम्मीदवार'

झाबुआ विधानसभा के भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन में शनिवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भाजपा प्रत्याशी भानू भूरिया को जीत दिलाने का आह्वान किया है. उन्होंने कहा कि भानू नहीं हर कार्यकर्ता भाजपा का उम्मीदवार है. उसके बाद कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है.

MP Chunav 2023
झाबुआ में बोले शिवराज

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 28, 2023, 7:03 PM IST

झाबुआ।एमपी विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी भाजपा अब 2003 में कांग्रेस सरकार के समय के एमपी की तस्वीर लेकर मतदाताओं के बीच जाएगी. भाजपा सरकार के कार्यकाल में हुए विकास कार्यों को भी बताएगी. शनिवार को झाबुआ में भाजपा के कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने आए. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी इस बात के संकेत दिए हैं. उन्होंने कहा जब मैं पहली बार मुख्यमंत्री बनकर झाबुआ आया, तब यहां सड़के नहीं थी, बिजली और पानी नहीं था. स्कूल, छात्रावास और आश्रम नहीं थे. दूसरे गांव में हाई स्कूल और हायर सेकंडरी स्कूल होने से बेटियां आगे पढ़ने नहीं जा पाती थी.

सीएम ने कहा कहा "भाजपा के राज में अब तस्वीर पूरी तरह से बदल चुकी है. मैंने बेटियों के लिए साइकिल दी. राणापुर में कॉलेज खोला. मैं नर्मदा का पानी झाबुआ तक लेकर आऊंगा. सीएम शिवराज ने सीएम राइज स्कूल की तरफ इशारा करते हुए कहा मेरे भांजे-भांजी भी अब आधुनिक शिक्षा प्राप्त करेंगे.मुख्यमंत्री ने भाजपा प्रत्याशी भानू भूरिया को जिताने की अपील करते हुए कहा "ये चुनाव भानू नहीं, भाजपा कार्यकर्ता लड़ रहा है. हर कार्यकर्ता भाजपा का प्रत्याशी है."

2003 में कांग्रेस सरकार के कार्यकाल पर निशाना:भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने 2003 में कांग्रेस सरकार के कार्यकाल का उल्लेख करते हुए कहा कि "उस समय पूरे प्रदेश में बिजली, पानी और सड़क की स्थिति खराब थी. झाबुआ से इंदौर और भोपाल जाने के लिए सोचना पड़ता था. भाजपा की सरकार बनी तो मध्य प्रदेश बीमारू राज्य से निकलकर विकसित राज्य बन पाया. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे एक-एक बूथ पर जाएं और जनता को बताएं कि 2003 के पहले प्रदेश कैसा था और कांग्रेस ने 55 साल के राज में क्या किया. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की शिवराज सरकार की उपलब्धियां भी गिनाई.

भाजपा ने बढ़ाया आदिवासियों का सम्मान: सम्मेलन में भाजपा जिलाध्यक्ष भानू भूरिया ने कहा कि कांग्रेस झूठी आदिवासी स्वाभिमान यात्रा निकालती है. जबकि आदिवासी का असली स्वाभिमान भाजपा ने बढ़ाया है. भाजपा ने पेसा कानून लागू किया. लाडली बहना योजना बनाई. एक आदिवासी को राष्ट्रपति बनाया. झाबुआ के कांग्रेसी विधायक कांतिलाल भूरिया ने 45 साल तक सिर्फ आदिवासियों के खून चूसने का काम किया है. वहीं सांसद गुमान सिंह डामोर ने कहा "भाजपा आदिवासियों की पार्टी है. आदिवासी पक्के मकान में रह रहा है तो यह काम भाजपा सरकार ने किया है. दिवाली के बाद मतदान होगा. देश में और प्रदेश में भाजपा सरकार की जरूरत है. देश में भाजपा की सरकार नहीं होती तो आज राम मंदिर नहीं बन पाता. प्रदेश में भाजपा की सरकार नहीं होती तो लाडली बहना नहीं दिखती.

ये खबरें भी पढ़ें...

स्वर्गीय दिलीप सिंह भूरिया को याद किया:मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने अपने संबोधन में कद्दावर आदिवासी नेता स्वर्गीय दिलीप भूरिया का खास तौर पर जिक्र किया. उन्होंने कहा आदिवासियों को अधिकार दिलाने के लिए पेसा कानून की परिकल्पना उन्हीं की थी, जिसे भाजपा की सरकार ने लागू किया. आदिवासियों के लिए किसी ने सोचा और काम किया तो वह स्वर्गीय दिलीप सिंह भूरिया ही थे.

भानू भूरिया ने विरोधियों को दिखाई ताकत:झाबुआ विधानसभा का कार्यकर्ता सम्मेलन भाजपा प्रत्याशी भानू भूरिया की प्रतिष्ठा का सवाल था. ऐसे में उन्होंने भारी संख्या में कार्यकर्ता और इसमें भी महिलाओं की भीड़ जुटाकर विरोधियों को अपनी ताकत भी दिखा दी. सम्मेलन में भाजपा के पूरे 8 मंडल से कार्यकर्ता पहुंचे. इसके लिए खुद मुख्यमंत्री ने भानू भूरिया की पीठ थपथपाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details