झाबुआ।सरकार की तरफ से गरीबों को दिए जाने वाले एक रुपए किलो के राशन की खराब गुणवत्ता की शिकायत मिलने के बाद झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया और जोबट विधायक कलावती भूरिया ने किशनपुरी में बने एफसीआई गोदाम का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान घटिया किस्म का गेहूं और चावल मिलने पर दोनों ही विधायक अधिकारियों पर भड़क गए और सप्लाई पर रोक लगाने की बात कही.
कांतिलाल भूरिया ने किया FCI गोदाम का औचक निरीक्षण, गुणवत्ताहीन राशन मिलने पर अधिकारियों को लगायी फटकार - Collector Rohit Singh
झाबुआ में गरीबों को दिए जाने वाले राशन की खराब गुणवत्ता की शिकायत मिलने के बाद झाबुआ से कांग्रेस विधायक कांतिलाल भूरिया और जोबट विधायक कलावती भूरिया ने किशनपुरी में बने एफसीआई गोदाम का औचक निरीक्षण किया.
अलीराजपुर की सहकारी संस्थाओं कि राशन दुकानों के माध्यम से गरीब तबके के घर तक खाद्यान पहुंचाया जाता है. झाबुआ-अलीराजपुर की सहकारी संस्थाओं में सीहोर से आने वाला गेहूं और चावल की सप्लाई करने की तैयारी थी. सीहोर से आए खाद्यान्न की खराब गुणवत्ता को लेकर दोनों ही विधायकों ने झाबुआ कलेक्टर रोहित सिंह से शिकायत भी की है और खराब गुणवत्ता वाले खाद्यान्न को वापस सीहोर भेजने की बात कही है.
निरीक्षण के दौरान झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया ने जिला आपूर्ति प्रबंधन और गोडाउन इंचार्ज को खराब चावल और गेहूं संस्थाओं तक ना भेजने के निर्देश दिए हैं. झाबुआ कलेक्टर ने भी जिले की विभिन्न सहकारी संस्थाओं को भेजे गए खाद्यान्न की जांच करने का आश्वासन विधायकों को दिया है. कांतिलाल भूरिया ने कहा कि आदिवासियों के साथ इस तरह का व्यवहार ठीक नहीं है. घटिया गेहूं और चावल की सप्लाई की शिकायत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और राज्यपाल से करने की बात भी कही है.