मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दीवाली पर चमके बाजार, लोगों ने की जमकर खरीददारी

दीवाली त्योहार के इस मौके पर जिले के सभी बाजारों में काफी चमक-दमक देखने को मिली. शहर की इलेक्ट्रॉनिक्स, ज्वेलरी, कपड़ा और बर्तन की दुकानों पर खरीदारों की भारी भीड़ सुबह से दिखाई दी.

दीवाली पर चमके बाजार

By

Published : Oct 26, 2019, 8:19 PM IST

Updated : Oct 26, 2019, 8:37 PM IST


झाबुआ। दीपावली के एक दिन पहले लोगों ने खरीदारी के लिए बाजारों का रुख किया. दीवाली त्योहार के इस मौके पर जिले के सभी बाजारों में काफी चमक-दमक देखने को मिली. शहर की इलेक्ट्रॉनिक्स, ज्वेलरी, कपड़ा और बर्तन की दुकानों पर खरीदारों की भारी भीड़ सुबह से दिखाई दी.

दीवाली पर चमके बाजार

बिहारी हाट होने के चलते पूरे बाजार में भारी भीड़ भी देखने को मिली. आदिवासी जिला होने के चलते पारंपरिक रूप से दीपावली पर मवेशियों को रंगने और सजाने की परंपरा है. जिसके चलते सजावट की सामग्रियों की जमकर खरीदारी हुई.

दीवाली के इस मौके पर महिलाओं ने आकर्षक आभूषणों के साथ आर्टिफिशियल ज्वेलरी की भी खरीदारी की. साथ ही लक्ष्मी पूजन में काम आने वाली सामग्री के और गन्ने की भी खरीदारी की गई. दीवाली त्योहार के दिन नए वाहनों की खरीदारी को शुभ माना जाता है. जिसके चलते दोपहिया वाहन, चार पहिया और ट्रैक्टरों की भी खूब बिक्री हुई. दीवाली के चलते दुकानों की अच्छी खरीदारी से व्यापारियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है.

Last Updated : Oct 26, 2019, 8:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details