मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कृषि मंत्री ने अमानक खाद-बीज बेचने पर कड़ी कार्रवाई की कही बात, दिग्विजय पर किए सवाल को टाला - Jhabua press conference

मध्यप्रदेश के कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री सचिन यादव अपने एक दिवसीय दौरे पर झाबुआ पहुंचे थे. यहां उन्होंने प्रेस वार्ता में पत्रकारों के कई सवालों के जवाब दिए, तो कुछ सवालों को टालते भी नजर आए.

कृषि मंत्री ने अमानक खाद-बीज बेचने पर कड़ी कार्रवाई की कही बात

By

Published : Sep 4, 2019, 11:32 AM IST

Updated : Sep 4, 2019, 12:46 PM IST

झाबुआ। प्रदेश के कृषि मंत्री सचिन यादव ने कमलनाथ सरकार की जमकर तारीफ की और पूर्व की शिवराज सरकार पर प्रदेश को बदहाल करने का आरोप लगाया. कृषि मंत्री सचिन यादव ने प्रदेश में अमानक खाद-बीज और कीटनाशक बेचने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के भी आदेश दिए. इस दौरान जिले के मेघननगर में नकली खाद की शिकायत पर कार्रवाई करने की बात भी कही. वहीं जिले की कृषि उपज मंडी और उप मंडियों में किसानों की उपज ना खरीदे जाने के मामले को गंभीरता से लेते हुए कृषि मंत्री ने इसके लिए संबंधित अधिकारी और जिला अधिकारियों को भी निर्देशित किया.

कृषि मंत्री ने अमानक खाद-बीज बेचने पर कड़ी कार्रवाई की कही बात

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कांग्रेस पर लगाए गए आरोपों का जवाब देते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार के दौरान उनकी पार्टी और उनकी संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं को देश के खिलाफ जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया जा चुका है. अगर शिवराज ऐसा आरोप लगाते हैं, तो यह शर्म की बात है.

मंत्री सचिव यादव से जब वन मंत्री उमंग सिंघार और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के आरोपों के बारे में पूछा गया, तो वह प्रश्न को टालते दिखे. वहीं उनके बड़े भाई और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव से जुड़े सवाल को भी मंत्री ने 'नो कमेंट' कहकर टाल दिया.

मंत्री ने बताया कि 'जय किसान ऋण माफी योजना' के तहत 20 लाख किसानों का कर्ज माफ किया गया है, साथ ही 10 लाख ऐसे किसान थे, जो ऋण प्रक्रिया से बाहर हो गए थे, लेकिन उन्हें भी इस योजना का लाभ दिया गया है.

वहीं भावंतर योजना में खरीदे गए गेहूं और प्याज उत्पादक किसानों को दिए जाने वाले बोनस को लेकर कृषि मंत्री ने कहा कि इसके लिए 145 करोड़ रुपए का प्रावधान बजट में किया गया है. जल्दी ही किसानों को उनकी बोनस राशि उनके खातों में जमा कर दी जाएगी.

Last Updated : Sep 4, 2019, 12:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details