झाबुआ। प्रदेश के कृषि मंत्री सचिन यादव ने कमलनाथ सरकार की जमकर तारीफ की और पूर्व की शिवराज सरकार पर प्रदेश को बदहाल करने का आरोप लगाया. कृषि मंत्री सचिन यादव ने प्रदेश में अमानक खाद-बीज और कीटनाशक बेचने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के भी आदेश दिए. इस दौरान जिले के मेघननगर में नकली खाद की शिकायत पर कार्रवाई करने की बात भी कही. वहीं जिले की कृषि उपज मंडी और उप मंडियों में किसानों की उपज ना खरीदे जाने के मामले को गंभीरता से लेते हुए कृषि मंत्री ने इसके लिए संबंधित अधिकारी और जिला अधिकारियों को भी निर्देशित किया.
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कांग्रेस पर लगाए गए आरोपों का जवाब देते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार के दौरान उनकी पार्टी और उनकी संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं को देश के खिलाफ जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया जा चुका है. अगर शिवराज ऐसा आरोप लगाते हैं, तो यह शर्म की बात है.