झाबुआ। 7 साल की मासूम के साथ गुजरात में हुई दरिंदगी के बाद अब पूरे जिले में आक्रोश बढ़ने लगा है. मासूम को इंसाफ दिलाने की मांग को लेकर जिले के अलग-अलग गांवों और शहरों में ज्ञापन देने का सिलसिला शुरू हो गया है. शनिवार को मासूम के परिजनों से मिलने कलेक्टर-SP पहुंचे. जहां स्थानीयों ने राष्ट्रपति और राज्यपाल के नाम ज्ञापन देकर परिवार को सरकार से आर्थिक सहयोग देने की मांग की.
कलेक्टर ने की घोषणाएं
गुरुवार को इस मामले में यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विनय भाबोर ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की थी. उन्होंने पीड़ित परिवार को जरूरी मदद का आश्वासन भी दिया था. शुक्रवार को अलीराजपुर जिले के कांग्रेस जिलाध्यक्ष महेश पटेल भी पीड़ित परिवार से मिले और तत्काल 25 हजार रुपए की आर्थिक मदद की. शनिवार को कलेक्टर रोहित सिंह भी पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने परिवार की मदद के लिए कई अहम घोषणाएं की.
दोपहर को पहुंचे कलेक्टर-SP
शनिवार दोपहर कलेक्टर रोहित सिंह और SP आशुतोष गुप्ता पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे. इस दौरान कलेक्टर रोहित सिंह ने परिवार को ढांढस बंधाते हुए कई सरकारी योजनाओं के जरिए परिवार की मदद करने की बात कही. कलेक्टर ने परिवार को लाइसेंस शस्त्र लाइसेंस जारी करने और बंदूक भी सरकारी मद से देने की बात कही . इसके अलावा परिवार के घर तक पहुंचने का खराब रास्ता होने पर 100 मीटर सीसी सड़क बनाने, परिवार के किसी व्यक्ति को अस्थाई रूप से सरकारी नौकरी देने, व्यापार व्यवसाय करने के लिए स्ट्रीट वेंडर योजना के तहत 10 हजार रुपए की मदद करने और कपिल धारा कूप के साथ प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत किए साथ ही साथ ही किसी भी प्रकार की जरूरत होने पर उनसे संपर्क करने की बात कही.
पढ़ें-मासूम को इंसाफ दिलाने के लिए सीएम शिवराज ने गुजरात सीएम से की बात
अपराधी को फांसी देने की मांग
शुक्रवार राणापुर, मेघनगर, पेटलावद में अलग-अलग संगठनों ने घटना के विरोध में राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा था. जय आदिवासी संगठन के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम राणापुर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा था. पेटलावद में नगर वासियों ओर जनजाति विकास मंच के प्लेटफार्म पर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा था. इन सभी ज्ञापनों में आरोपी को फांसी की मांग कर पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग की गई है.
जानें पूरा मामला
मामला गुजरात के मोरबी जिले के एक गांव का है. यहां झाबुआ जिले की रहने वाली 7 साल की बच्ची के साथ रेप कर उसकी हत्या कर दी है. बताया जा रहा है कि 18 जनवरी को बच्ची के पिता ने पुलिस थाने में अपहरण किए जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. मामले में पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.