मध्य प्रदेश

madhya pradesh

झाबुआ पुलिस ने गिरफ्तार किया 15 हजार का इनामी बदमाश

By

Published : Aug 8, 2020, 12:29 PM IST

झाबुआ जिले में कई लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह के सरगने को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर इस आरोपी का पकड़ा है, इस फरार आरोपी पर 15 हजार का इनाम भी घोषित था.

Jhabua News
Jhabua News

झाबुआ। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पत्थर की रापी लगाकर वाहनों से लूट की वारदात करने वाले गैंग के मुख्य सरगना को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है. पुलिस ने पार सिंह पिता जयराम वाखला निवासी मछलियां को मुखबिर की सूचना पर काली देवी क्षेत्र में घेराबंदी कर धर दबोचा. पकड़े गए आरोपी पर 15000 का इनाम घोषित था.

जिले के कालीदेवी, कोतवाली, मेघनगर और रायपुरिया थाना क्षेत्र में कई लूट की घटनाओं में पार सिंह की गैंग शामिल थी. इस गैंग के 8 सदस्य पहले ही पुलिस की गिरफ्त में आ चुके थे, मगर गैंग का सरगना पुलिस को हर बार चकमा देकर भागने में सफल हो रहा था. स्टेट हाइवे और नेशनल हाइवे पर हो रही लूट की घटनाओं से क्षेत्र से गुजरने वाले यात्रियों में भय व्याप्त था.

पुलिस अधीक्षक के निर्देश के बाद फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जिले की पुलिस लगातार गांवों की खाक छान रही है, इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर पार सिंह का सुराग पुलिस के हाथ लगा और उसकी घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार किया गया.

पार सिंह की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी काली देवी, प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक गौरव पाटिल और मालिया चौकी प्रभारी नरेंद्र सिंह राठौड़ सहित, सउनि संतोष वसुनिया, जसवंत डावर और टीम में शामिल पुलिस कर्मियों को एसपी ने आरोपी पर घोषित इनाम देने की घोषणा की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details