मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

झाबुआ जिले के 24 गांवों के बदलेंगे पुलिस थाना क्षेत्र, मंत्री निर्मला भूरिया ने दिखाई हरी झंडी - 24 गांवों की सीमाएं बदली

झाबुआ जिले के अब 24 गांवों का परिसीमन होने के बाद इनके थाना क्षेत्र बदल जाएंगे. पुलिस ने थानों की सीमाओं के लिए जनता और जनप्रतिनिधियों के सुझाव के आधार प्रस्ताव तैयार किया है. इस प्रस्ताव पर मंत्री निर्मला भूरिया ने स्वीकृति दे दी है. इससे ग्रामीणों को राहत मिलेगी. Jhabua district Police station areas

Jhabua news Police station areas change
झाबुआ जिले के 24 गांवों के बदलेंगे पुलिस थाना क्षेत्र

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 13, 2024, 5:36 PM IST

झाबुआ जिले के 24 गांवों के बदलेंगे पुलिस थाना क्षेत्र

झाबुआ।झाबुआ जिले के 24 गांवों के थानाक्षेत्र की सीमाएं अब बदल जाएंगी. इसके लिए पुलिस विभाग ने जनता और जनप्रतिनिधियों के सुझाव के आधार प्रस्ताव तैयार किया था. इस पर महिला व बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया ने शनिवार को मोहर लगा दी. इससे अब ग्रामीणों को पुलिस से जुड़े कामों के लिए लंबी दूरी तय करने की मशक्कत नहीं करना पड़ेगी. दरअसल, लंबे समय से थाना और चौकियों की सीमाओं का निर्धारण नहीं हुआ था. जिसके चलते कई गांवों के ग्रामीणों को रिपोर्ट लिखवाने के लिए लंबी दूरी तय करना पड़ती थी. इस व्यावहारिक दिक्कत को देखते हुए सीएम डॉ. मोहन यादव ने निर्देश दिए थे कि पुलिस थानों की सीमाओं का पुनर्निधारण किया जाए.

सभी से मांगे सुझाव :जिले के सभी थानों की अनुविभाग स्तर और थाना स्तर पर जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों के साथ बैठक आयोजित कर उनके सुझाव मांगे गए. इसके आधार पर झाबुआ जिले में चार थाना क्षेत्र के ऐसे 24 गांव की सूची तैयार की गई, जिनकी सीमाएं बदली जाना है. शनिवार को सांसद गुमान सिंह डामोर और भाजपा जिलाध्यक्ष भानू भूरिया की मौजूदगी में एसपी अगम जैन ने थाना और चौकिया की सीमाओं के निर्धारण का प्रस्ताव महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया के सामने रखा. उन्होंने इस प्रस्ताव पर अपनी सहमति दे दी.

चार नए थानों का प्रस्ताव :बैठक में चार नए थानों के प्रस्ताव पर भी चर्चा हुई. एसपी अगम जैन ने बताया अभी झाबुआ जिले में 9 थाने और 18 चौकी हैं. जबकि जिला काफी बड़ा है. एसपी की बात का मंत्री निर्मला भूरिया और सांसद गुमान सिंह डामोर ने भी समर्थन किया और प्रस्ताव तैयार करने को कहा. ये नए चार थाने इस प्रकार होंगे पिटोल, सारंगी, खवासा और पारा. इसके साथ ही ये चौकी क्षेत्र सीमावर्ती धार जिले से भी जुड़ा है. ऐसे में थाना बनाए जाने से अपराध नियंत्रण में भी मदद मिलेगी. 8 लेन एक्सप्रेस वे पर पुलिस चौकी की आवश्यकता बताई गई. एसपी अगम जैन ने एक्सप्रेस वे पर ग्राम कुकड़ीपाड़ा में पुलिस चौकी स्वीकृत किए जाने की आवश्यकता बताई.

ये खबरें भी पढ़ें...

इन गांवों के थाना क्षेत्र बदलेंगे :ग्राम छापरी (रजला), फत्तीपुरा, मातासुला बारिया, मातासुला डांगी और मातासूला भूरिया अब तक राणापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं. अब ये गांव झाबुआ थाना क्षेत्र की पारा चौकी में शामिल हो जाएंगे. इसके बाद इन गांवों के ग्रामीणों को अपने कार्यों के लिए महज 3 से 4 किमी की दूरी ही तय करना होगी. ग्राम पीपलीपाड़ा अब तक कल्याणपुरा थानाक्षेत्र के अंतर्गत आता है. अब ये गांव मेघनगर थाना क्षेत्र में शामिल हो जाएंगे. ग्राम धूमडिया, चापानेर, चवरिया, रतनपाड़ा, भूरीमाटी और बिजनीपाड़ा अभी पेटलावद थाना क्षेत्र की बामनिया चौकी के अंतर्गत लगते हैं. अब इन गांवों को थांदला थाना क्षेत्र की खवासा चौकी में शामिल किया जाएगा. ग्राम महुड़ीपाड़ा, पिपलीपाड़ा, टांडा लाला नायक, कुवारझर, गोठानिया खुर्द, गोठानिया कला, कुंडिया, कालीघाटी, भक्तिया, कुंडली, गरवाड़ी और कास्याखाली अभी रायपुरिया थाना क्षेत्र में आते हैं. परिसीमन के बाद ये सभी 12 गांव पेटलावद थाना क्षेत्र की सारंगी चौकी में शामिल हो जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details