Jhabua News: कांतिलाल भूरिया का भाजपा पर हमला, बोले- जब महाकाल को नहीं छोड़ा, तो जनता को क्या छोड़ेंगे
महाकाल लोक को लेकर शुक्रवार को झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया ने भाजपा सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने महाकाल को नहीं छोड़ा, तो जनता को क्या छोड़ेंगे. अब इनकी छुट्टी होना तय है.
कांतिलाल भूरिया का भाजपा सरकार पर हमला
By
Published : Jun 2, 2023, 10:42 PM IST
झाबुआ।महाकाल लोक के मुद्दे पर सियासत गरमाई हुई है. इस मुद्दे पर कांग्रेस भाजपा सरकार को घेरने में लगी है. शुक्रवार को झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया ने बयान जारी करते हुए कहा कि जब भाजपा ने महाकाल को नहीं छोड़ा तो ये जनता को क्या छोड़ेंगे. अब इनकी छुट्टी होना तय है. गौरतलब है कि पिछले दिनों तेज आंधी की वजह से महाकाल लोक में स्थापित विशाल प्रतिमाएं खंडित हो गई थीं. इसके बाद से कांग्रेस हमलावर हो गई है.
कमलनाथ ने 300 करोड़ रुपये किए थे मंजूरः झाबुआ से कांग्रेस विधायक कांतिलाल भूरिया ने कहा कि उज्जैन एक ऐतिहासिक नगरी है. वहां भगवान शिव विराजित हैं. देश और प्रदेश के लोग वहां आकर मत्था टेकते हैं, जब वहां महाकाल लोक बनाया जा रहा था तो बहुत अच्छा लगा था कि देश और दुनिया के लोग यहां आएंगे और देखेंगे. महाकाल लोक के निर्माण के लिए मुख्यमंत्री के रूप में कमलनाथ ने 300 करोड़ रुपये मंजूर किए थे.
धातु की जगह लगाई प्लास्टिक की मूर्तियांः कांतिलाल भूरिया ने कहा कि "बाद में भाजपा सरकार ने वहां इस पैसे से बड़ी-बड़ी मूर्तियां लगाईं. ये मूर्तियां धातु की बननी थी, लेकिन भाजपा सरकार ने धातु की मूर्तियों के स्थान पर प्लास्टिक की मूर्तियां बना दीं और वाहवाही लूट ली. महाकाल लोक के लोकार्पण के लिए प्रधानमंत्री मोदी को बुलाया. प्रधानमंत्री ने भी छाती ठोक कर कहा कि महाकाल लोक का हमने निर्माण किया है. यह काम सिर्फ हम ही कर सकते हैं, जबकि महाकाल लोक में प्लास्टिक की मूर्तियां लगा कर भाजपा सरकार ने इस देश और प्रदेश की जनता को बेवकूफ बनाया. एक छोटी सी आंधी ने उनकी सारी पोल खोल दी. आंधी में वहां स्थापित मूर्तियां पत्ते जैसी उड़ गईं. ये मूर्तियां अलग-अलग जगह से टूट गईं. भाजपा वाले पैसे खा गए. भगवान को भी नहीं छोड़ा. भारतीय जनता पार्टी 18 साल से सरकार में है और वे प्रदेशवासियों को कुछ भी नहीं दे पाई. उनका एक ही काम रहा है कि राम नाम जपना पराया माल अपना. उन्होंने केवल लूटने का काम किया है."
दिग्विजय सिंह देशद्रोही नहीं बल्कि देशभक्तः विधायक कांतिलाल भूरिया ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा के उस बयान की भी निंदा की, जिसमें उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को देशद्रोही बोला था. भूरिया ने कहा "दिग्विजय सिंह देशद्रोही नहीं देशभक्त हैं, जो उनके लिए ऐसा कह रहे हैं वे खुद ही देशद्रोही हैं. इससे उनकी मानसिकता का पता चल जाता है. दिग्विजय सिंह धार्मिक प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं. उन्होंने नर्मदा मैया की पूरी परिक्रमा की है. किसी भाजपा नेता ने नर्मदा मैया की परिक्रमा की है क्या ? वे 18 साल से सरकार में बैठे हैं और उन्होंने नर्मदा की तरफ झांक कर भी नहीं देखा. भाजपा की सरकार ने नर्मदा मैया की सफाई की बात कही थी और उसके नाम पर लाखों रुपये भी खा गए." भूरिया ने कहा कि "प्रदेश की जनता सब जान चुकी है. ये कभी जनता के नहीं हो सकते हैं. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष पहले तो कभी झाबुआ नहीं आए. खिसकती जमीन को रिपेयर करने आए, लेकिन अब कुछ नहीं होगा. उनकी छुट्टी होना तय है."