झाबुआ। घर में सो रहे दादा-दादी और पोती का तीन शव मिलने से सनसनी फैल गई. घटना की जानकारी ग्रामीणों ने झकनावदा पुलिस को दी. जिसके बाद ग्राम बोरिया में पुलिस पहुंची. पुलिस ने तीहरे हत्याकांड की आंशका व्यक्त की है. पुलिस के मुताबिक मृतकों के शव बिस्तरों पर ही थे, जिससे ऐसे कयास लगाये जा रहे हैं कि नींद में उन पर हमला किया गया होगा.
दादा-दादी और पोती की निर्मम हत्या घटनास्थल पर पहुंची पुलिस
तीहरे हत्याकांड की जानकारी मिलने पर पेटलवाद एसडीओपी, पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया. गंभीर आपराधिक मामला होने के चलते डाॅक स्काॅड और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट के साथ ही फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया. घटना की जानकारी लगते ही एसपी आशुतोष गुप्ता, एएसपी भी वारदात वाले स्थान पर पहुंचे.
Murder Case: पति ही निकला पत्नी का हत्यारा, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान
लूट और चोरी के इरादे से नहीं हुई हत्या
घटनास्थल पर पुलिस को खून से सने पत्थर मिले हैं, जिससे आंशका जताई जा रही है कि तीनों की हत्या में पत्थर और धारदार हथियारों का प्रयोग किया गया होगा. मृतकों की पहचान पागलिया डामोर, फुंदीबाई डामोर और उनकी 9 साल की पोती कन्या डामोर के रूप में हुई है. पुलिस सूत्रों के अनुसार हत्याकांड किसी लूट या चोरी के इरादे से नहीं हुआ है. क्योंकि मृतक की जेब से पुलिस को कुछ रूपये बरामत भी मिले हैं.
मामले की होगी बारीकी से जांच- पुलिस
मौके पर पहुंचे एसपी ने बताया कि पुलिस प्रारंभिक तौर पर विवेचना कर रही है. मृतकों के साथ यह वारदात किन कारणों से हुई है. इसके कारणों का पता लगाया जा रहा है. एसपी ने कहा कि हत्याकांड की जांच पुलिस हर एंगल से करेगी. इसके लिए तीन टीमों का गठन किया है जो जल्द से जल्द इस तीहरे हत्याकांड का खुलासा करेगी.