झाबुआ। वाहन से नीचे उतरने की बात को लेकर दो दोस्तों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि एक दोस्त ने दूसरे दोस्त के पेट में चाकू से वार कर दिया. मामला पेटलावद क्षेत्र के सारंगी और करवड़ के आसपास का है. लोडिंग वाहन से यात्रा करने के दौरान वाहन से उतरने की मामूली बात को लेकर एक नाबालिग को उसी की दोस्त ने चाकू मार दिया, जो उसके पेट में ही रह गया.
शादी समारोह में गए थे दोनों दोस्त
जिस समय यह घटना हुई उस समय पीड़ित का दोस्त और अन्य कई लोग एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए सारंगी आए थे. सभी बारात में शामिल हो कर रतलाम लौट रहे थे. इस दौरान करवड़ में दो युवकों में गाड़ी से उतरने की बात को लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद एक युवक ने दूसरे युवक के पेट में चाकू घोंप दिया, जो उसके पेट में ही रह गया. गाड़ी में शामिल कई लोग घायल को लेकर 40 किलोमीटर दूर रतलाम उसकी बहन के पास पहुंचे, जहां उसकी बहन को साथ लेकर रतलाम जिला अस्पताल आए, जहां घंटों इंतजार के बाद पीड़ित को इलाज मिल सका, बाद में गंभीर अवस्था के चलते उसे इंदौर रेफर किया गया.