झाबुआ। सरकार ने हर काम के लिए नियम और शर्ते बनाई हैं, लेकिन इन नियमों और शर्तों का पालन कितना होता है उसकी एक तस्वीर झाबुआ जिले में देखी जा सकती है. विद्युत जैसे खतरनाक और महत्वपूर्ण काम का जिम्मा मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी ने निजी ठेकेदारों के हाथों में सौंप दी है. कंपनी ठेकेदारों के माध्यम से अब ग्रामीण इलाकों में विद्युत लाइन बिछा रही है.
ठेकेदार अपने लाभ को ज्यादा बढ़ाने के लिए ना तो प्रशिक्षित कर्मचारी रखता है और ना ही उन्हें सुरक्षा की कोई गारंटी देता है. लिहाजा कई बार विद्युत लाइनों पर काम करने के दौरान कर्मचारियों के साथ हादसे हो जाते हैं, यहां तक की उनकी मौत भी हो जाती है.