झाबुआ।कोरोना संक्रमण से देश के ग्रामीण इलाकों को बचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य सरकारों से आह्वान किया. प्रधानमंत्री की मंशा के बाद सरकारों और प्रशासन ने ग्रामीण इलाकों का रूख करना शुरू किया है. आदिवासी बहुल झाबुआ जिले के कई गांव इस समय कोरोना संक्रमण की जद में है. अब तक जिले में 6 हजार से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं.
जांच की धीमी रफ्तार से बढ़ रहे मामले
एक और देश के प्रधानमंत्री कोरोना संक्रमण को ग्रामीण इलाकों में पहुंचने से रोकने के निर्देश दे रहे हैं. तो दूसरी ओर झाबुआ में कोरोना जांच की रफ्तार काफी धीमी है. जिसके कारण संक्रमण तेजी से फैल रहा है. 10 लाख 40 हजार की आबादी वाले झाबुआ जिले से 1 साल में 10 फीसदी लोगों की भी कोरोना जांच नहीं हो पाई.
6000 से ज्यादा लोग हुए पॉजिटिव
वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण और लोगों की लापरवाही के चलते झाबुआ जिले में अब तक 6000 से ज्यादा लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं. जिले में अब तक 1,03,373 लोगों कोरोना जांच के लिए अस्पताल पहुंच हैं. इंदौर और भोपाल के लैब से जांच रिपोर्ट आने में देरी होने के कारण अब गुजरात की अहमदाबाद लेब में भी सैंपल भेजे जा रहे हैं.