झाबुआ। मकर संक्रांति पर पतंगबाजी में उपयोग होने वाले चाइनीज मांझे को जिला प्रशासन ने प्रतिबंधित कर दिया है. बावजूद इसके शहर में कई जगहों पर ये खुलेआम बिक रहा है. जिसे लेकर प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.
प्रतिबंध के बावजूद खुलेआम बिक रहा चाइनीज मांझा, बेखबर अधिकारी - mp news
चाइनीज मांझे पर प्रतिबंध लगने के बाद भी झाबुआ में कई दुकानों पर ये खुलेआम बिक रहा है, लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.
प्रतिबंध के बावजूद खुलेआम बिक रहा चायनीज मांझा
देश में मकर संक्रांति का पर्व उत्साह के साथ मनाया जाता है, इस दौरान आसमान में पतंगों के खूब पेज भी लड़ाए जाते हैं. वहीं कई पतंगबाजी में इस्तेमाल होने वाले मांझे से कई बार आसमान में परींदे घायल हो जाते हैं और कई बार ये मांझा पक्षियों की मौत का कारण बन जाता है.