झाबुआ। कांग्रेस विधायक कांतिलाल भूरिया और उनके बेटे डॉ विक्रांत भूरिया सहित सात कांग्रेसी नेताओं के खिलाफ जिला प्रशासन ने धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया है. कांतिलाल भूरिया कलेक्टर कार्यालय के सामने गार्डन में आंशिक रूप से धरने पर बैठे और बिना अनुमति के कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपने पहुंचे थे. जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता सहित कई पदाधिकारियों के खिलाफ कोतवाली थाने में मामला दर्ज हुआ है.
कोविड-19 कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए जिले में धारा 144 प्रभावशाली है. साथ ही कलेक्टर द्वारा 25 मार्च को पारित आदेश की भी भूरिया सहित उनके साथियों ने अवहेलना की, जिसके चलते उनके खिलाफ धारा 188 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया.