झाबुआ। मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार को एक साल पूरे हो गए हैं. वचन पत्र में किए गए कई वादों को पूरा करने के बाद अब मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अधिकारियों को प्रदेश को माफिया मुक्त करने के निर्देश दिए हैं. जिसके बाद अधिकारियों ने फ्रीहैंड होकर अवैध रेत का उत्खनन करने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है.
एंटी माफिया अभियान के दूसरे दिन रेत कारोबारियों पर बड़ी कार्रवाई
झाबुआ में लगातार बढ़ रहे अवैध उत्खनन को रोकने के लिए और माफिया मुक्त बनाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें दूसरे दिन रेत कारोबारियों पर कार्रवाई की गई है.
अलीराजपुर से झाबुआ जिले के विभिन्न शहरों में अवैध रूप से रेत का परिवहन करने वाले 10 ट्रकों को एसडीएम ने पकड़ा और कार्रवाई की. ट्रकों में अवैध रूप से रेत का परिवहन किया जा रहा था, साथ ही रेत की ओवरलोडिंग भी की जा रही थी. जिसके बाद अधिकारियों ने पकड़े गए सभी वाहन मालिकों के खिलाफ माइनिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.
एसडीएम अभय सिंह खराडी ने बताया कि लगातार झाबुआ में रेत का अवैध परिवहन और विक्रय किया जा रहा था, जिसकी शिकायत मिलने के बाद प्रशासन के अमले ने यह कार्रवाई की है. साथ ही उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार से मिले निर्देश के बाद एंटी माफिया अभियान शुरू किया गया, जिसमें अवैध उत्खनन करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.