झाबुआ। नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के समर्थन में राष्ट्रवादी संगठनों ने रैली का आयोजन किया, जिसमें पूरे जिले के हजारों लोग शामिल हुए, इस दौरान लोग हाथों में तिरंगा व सीएए के समर्थन में स्लोगन लिखी तख्तियां लिए रहे. रैली के दौरान सुरक्षा व्यवस्था भी की गई, ताकि किसी भी प्रकार की कोई तनावपूर्ण स्थिति न बन सके.
CAA के समर्थन में लहराया तिरंगा, स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर निकले लोग - कलेक्टर प्रबल सिपाहा
झाबुआ में नागरिकता संसोधन कानून के समर्थन में रैली निकाली गई, जिसमें भारतीय जनता पार्टी, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, व्यापारी संघ सहित कई धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए.
CAA के समर्थन में निकाली रैली
इस रैली में भारतीय जनता पार्टी, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, व्यापारी संघ सहित कई धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने सीएए का समर्थन किया. रैली में सांसद गुमान सिंह डामोर भी पहुंचे. उन्होंने राष्ट्रपति के नाम पर कलेक्टर प्रबल सिपाहा को ज्ञापन सौंपा.
इस कानून के तहत केंद्र सरकार ने अफगानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान में प्रताड़ित अल्पसंख्यकों को भारत की नागरिकता देने का प्रावधान किया है, जिसका कांग्रेस विरोध कर रही है.
Last Updated : Jan 7, 2020, 6:11 PM IST