झाबुआ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल का पहला साल पूरा होने पर रतलाम झाबुआ संसदीय क्षेत्र से लोकसभा सांसद गुमान सिंह डामोर ने ईटीवी भारत से खास चर्चा की. इस दौरान डामोर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार को ऐतिहासिक निर्णय लेने वाली सरकार बताया. उन्होंने कहा कि मोदी के कार्यकाल में राम मंदिर, धारा 370, तीन तलाक जैसे मामलों पर त्वरित निर्णय लिए गए. सांसद गुमान सिंह डामोर ने कहा कि आजादी के बाद ऐसा कोई प्रधानमंत्री नहीं आया.
गुमान सिंह डामोर से ईटीवी भारत की खास बातचीत गुमान सिंह डामोर ने देश में विदेशी निवेश को बढ़ाने को लेकर कहा कि इससे देश की जीडीपी तेजी से बढ़ेगी और देश का आर्थिक संकट भी दूर होगा. उन्होंने कहा कि इससे देश के छोटे कारोबारियों को कोई नुकसान नहीं होगा, बल्की हमें अपने स्वदेशी प्रोडक्ट को इंटरनेशनल मार्केट मिलेगा. उन्होंने कहा की भारत के सामानों की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने के लिए सरकार आत्मनिर्भर भारत पर काम कर रही है.
मेडिकल कॉलेज की सौगात
सांसद डामोर ने अपने संसदीय क्षेत्र में 1 साल की उपलब्धियों को भी गिनाया. उन्होंने कहा कि अलीराजपुर में रेल सेवा शुरू होने के साथ-साथ उनके संसदीय क्षेत्र से दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे और रेल परियोजनाओं में तेजी से विकास हुआ है, जो उनके क्षेत्र के लोगों के लिए काफी मदद करेगा. उन्होंने कहा की झाबुआ या अलीराजपुर में मेडिकल कॉलेज की सौगात के साथ ही पेयजल और सिंचाई के लिए बड़े-बड़े बांधों की परियोजना पर भी काम किए जा रहे हैं. जल्द ही क्षेत्र को इनकी सौगात मिलेगी.
कांग्रेस डूबता जहाज
मध्य प्रदेश की राजनीति को लेकर सांसद डामोर ने कहा कि आने वाले दिनों में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने विशेषाधिकार के साथ सामाजिक और क्षेत्रीय परिस्थितियों को ध्यान में रखकर मंत्रिमंडल का विस्तार करेंगे. वहीं प्रदेश में होने वाली 24 विधानसभा सीटों के उपचुनाव में भाजपा की जीत उनके काम के दम पर होगी. खुद की गुमशुदगी के पोस्टर लगाए जाने के सवाल पर उन्होंने कांग्रेस को घेरा और इसे बचकानी हरकत बताया. उन्होंने कहा की कांग्रेस डूबता जहाज है. इसलिए हिलोरे खा रहा है.