मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बस स्टैंड पर सो रहे परिवार पर हमला, 7 साल की बच्ची की गला रेतकर हत्या - MP News

शहीद चन्द्रशेखर आजाद बस स्टैंड के अंदर बीती रात एक शख्स ने सो रहे एक परिवार पर हमला कर दिया. आरोपी ने परिवार की 7 साल की बच्ची का गला रेतकर हत्या कर दी. फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

सो रहे परिवार पर हमला

By

Published : May 20, 2019, 3:00 PM IST

झाबुआ। नगर पालिका के शहीद चन्द्रशेखर आजाद बस स्टैंड के अंदर बीती रात एक शख्स ने सो रहे एक परिवार पर हमला कर दिया. आरोपी ने परिवार की 7 साल की बच्ची का गला रेतकर हत्या कर दी. इस परिवार के 4 लोगों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया, जिसमें दो महिलाएं भी शामिल हैं.

सो रहे परिवार पर हमला

हमले में घायल लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्या करने का हथियार बरामद कर लिया है. बस स्टेशन पर मौजूद लोगों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है.बताया जा रहा है कि परिवार मजदूरी करने मंदसौर जा रहा था. पीड़ित परिवार आलीराजपुर जिले के गांव भवरी डंगुरी का है. फिलहाल आरोपी भी गंभीर रूप से घायल है और उसका इलाज जिला अस्पताल में पुलिस कस्टडी में कराया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details