मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

झाबुआः लोकतंत्र के महापर्व की तैयारी में जुटा जिला प्रशासन, दिव्यांगों के लिए की जा रही हैं विशेष व्यवस्थाएं - व्यवस्थाएं

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर झाबुआ प्रशासन तैयारियों में लगा हुआ है. दिव्यांगों के लिए विशेष तैयारियां की जा रही हैं तो वहीं क्रिटिकल केंद्रों की निगरानी के लिए भी रणनीति बनाई जा रही है.

लोकसभा चुनावी की व्यवस्थाओं में लगा है झाबुआ प्रशासन

By

Published : Apr 1, 2019, 7:19 PM IST

झाबुआ। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिला निर्वाचन आयोग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. विभाग ने क्रिटिकल केंद्रों को चिन्हित कर उनकी सर्विलेंस के लिए व्यवस्थाएं की हैं. वहीं दिव्यांग मतदाताओं के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं.

लोकसभा चुनावी की व्यवस्थाओं में लगा है झाबुआ प्रशासन

जिला निर्वाचन अधिकारी प्रबल सिपाह ने बताया कि रतलाम संसदीय क्षेत्र में कुल 981 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. विधानसभा चुनाव के बाद 8 नए मतदान केंद्र जोड़े गए हैं, इनमें से 209 केंद्रों को क्रिटिकल और 2 मतदान केंद्रों को रेबल घोषित किया गया है. इन क्षेत्रों में सुरक्षा के लिहाज से विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं. आचार संहिता के चलते जिले में SST और SFT के साथ-साथ सेक्टर अधिकारियों की तैनाती कर दी गई है. जो जिले के अलग-अलग इलाकों में सघन जांच में जुटे हैं.

वोटिंग के दौरान किसी भी तरह की लापरवाही ना हो इसलिए कलेक्टर प्रबल सिपाह और SP विनीत जैन लगातार मतदान केंद्रों का दौरा कर रहे हैं. जिला मुख्यालय से दूर ग्रामीण अंचल में बनने वाले मतदान केंद्र पर मतदानकर्मियों के लिए बिजली, पंखे, पानी, शामियानें जैसी जरूरी व्यवस्थाएं जुटाई जा रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details