झाबुआ। कोविड-19 के संक्रमण के चलते झाबुआ जिले के कलेक्टर ने जिले में होटल ,रेस्टोरेंट और बार खोलने की अनुमति नहीं दी थी. बावजूद इसके झाबुआ बस स्टेशन पर कहीं होटल संचालक अपने होटल खोलकर व्यवसाय कर रहे थे. जिसके बाद प्रशासन के निर्देश ना मानने पर तीन होटल संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है.
कलेक्टर प्रबल सिपाहा के निर्देश पर झाबुआ तहसीलदार प्रवीण ओहरिया ने झाबुआ बस स्टेशन पर शिव शक्ति रेस्टोरेंट्स, शिवम रेस्टोरेंट सहित एक अन्य होटल को सील करने की कार्रवाई की है. जिले में लॉकडाउन के चलते सुबह 7 बजे से 4 बजे तक बाजार खुल रहे हैं. जिसके चलते यह व्यापारी वर्ग दिये गए निर्देशों का पालन नहीं कर रहे हैं. जिसके चलते सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं हो रहा है.