जबलपुर। संस्कारधानी में महिलाओं की सुरक्षा अब सीसीटीवी कैमरों के जरिए की जाएगी. हाल ही में देश में हुई घटनाओं के मद्देनजर पुलिस और स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट लिमिटेड की संयुक्त पहल के तहत जगह-जगह सीसीटीवी कैमर लगाए गए हैं. खासकर उन स्थानों पर जहां गर्ल्स कॉलेज और स्कूल हैं.
संस्कारधानी में छेड़खानी करना पड़ेगा महंगा शहर के उन इलाकों में जहां पुलिस के जवान गश्त करते थे, अब वहां इन कैमरों के जरिए निगरानी रखी जाएगी. ये कैमरे किसी भी वारदात की तस्वीरें तुरंत कंट्रोल रूम को भेज देंगे और कंट्रोल रुम से सीधे फील्ड पर तैनात जवानों को सूचना मिल जाएगी.
सीसीटीवी कैमरे के जरिए सुरक्षा के मुद्दे पर छात्राओं का कहना है कि महज कैमरे लगा देने से सुरक्षा के इंतजाम पर्याप्त नहीं हैं. उन्होंने कहा कि जिन इलाकों में महिलाओं का आना-जाना ज्यादा होता है, खासकर स्कूल, कॉलेजों के पास पुलिस मौजूद होनी चाहिए.
समाज सेवक रजत भार्गव का कहना है कि शहर में जगह-जगह शराबी मौजूद हैं. प्रशासन को पहले इन्हें हटाना चाहिए, सीसीटीवी लगाने से वारदात होने का पता चलेगा. लेकिन जरुरत पहले सावधान होने की है.
एसपी अमित सिंह के मुताबिक महिलाओं की सुरक्षा के लिए हर शख्स को अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी. सिर्फ पुलिस या प्रशासन पर सुरक्षा का जिम्मा सौंपकर महिलाओं को सुरक्षित नहीं किया जा सकता. स्कूल-कॉलेज के आसपास लड़के खड़े रहते हैं, अब इनकी मानिटरिंग की जाएगी. अगर ये कुछ ऊटपटांग हरकतें करते हैं, तो पुलिस, कार्रवाई तो करेगी ही और इनके परिजनों को भी इनकी हरकतों की जानकारी देगी. जिले के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों को मिलाकर करीब 200 स्थान ऐसे हैं, जहां सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे.