मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दो बच्चों सहित मां हुई गायब, 12 दिन बाद बाद भी पुलिस नहीं मिला कोई सुराग

जबलपुर में एक महिला अपने दो बच्चो के साथ गायब हो गयी. जिसके बाद पति ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है.

Woman with two children missing in Jabalpur
दो बच्चों सहित महिला गायब

By

Published : Jan 1, 2020, 4:06 AM IST

जबलपुर। जबलपुर के वरगी विधानसभा क्षेत्र के चरगवां में दो बच्चों सहित मां 18 दिसंबर को गायब हो गई. दोनों बच्चे भी महिला के साथ ही चले गए हैं. पति ने अपनी पत्‍नी और बच्‍चों की गुमशुदगी की रिपोर्ट चरगवां थाने में दर्ज कराई है. 12 दिन बीत जाने के बाद भी जब महिला और बच्चों का पता नहीं चला तो पीड़ित जनसुनवाई में एसपी के पास न्याय की गुहार लेकर पहुंचा. वहीं पुलिस ने महिला के फोन नंबरों को सर्विलांस में लगाने के साथ सभी थानों की पुलिस को सूचित कर दिया है.

दो बच्चों सहित महिला गायब

बता दें की चरगवां की रहने वाली पांच बच्चों की मां घर मे किराने की दुकान चलाती है. वह जबलपुर से सामान खरीदी कर अपना घर चलाती है. पुलिस को तहरीर देकर पीड़ित पति ने बताया कि पत्नी दोनों बच्चों के साथ जबलपुर अपनी बड़ी बेटी को सामान देने के गयी थी. इसके बाद वह घर नही लौटी महिला के पति ने जब दोपहर बाद लौट कर आया तो दोनों बच्चों के साथ पत्नी गायब थी. इसके बाद पति मुकेश सोनी ने रिश्तेदारों में पतासाजी की लेकिन कही पता नही चला. जिसके बाद पुलिस को इसकी शिकायत की है. लेकिन फिलहाल महिला और बच्चों का कोई पता नहीं चल पाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details