मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अमरकंटक एक्सप्रेस ट्रेन में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ - जबलपुर का लेडी एल्गिन अस्पताल

अमरकंटक एक्सप्रेस ट्रेन से रायपुर से उज्जैन जा रही एक महिला को अचानक प्रसव पीड़ा हुई, और महिला ने ट्रेन में ही बच्चे को जन्म दे दिया. जिसके बाद महिला को जबलपुर रेलवे स्टेशन में उतार कर पहले रेलवे अस्पताल और फिर लेडी एल्गिन अस्पताल में भर्ती किया गया.

Woman gave birth to a child in a train
ट्रेन में महिला ने दिया बच्चे को जन्म

By

Published : Oct 5, 2020, 5:20 PM IST

जबलपुर। अमरकंटक एक्सप्रेस ट्रेन में सवार होकर रायपुर से उज्जैन जा रही एक महिला को अचानक प्रसव पीड़ा हुई, और महिला ने ट्रेन में ही बच्चे को जन्म दे दिया. आनन-फानन में साथ में सफर कर रहे यात्रियों ने महिला की डिलीवरी की सूचना रेलवे को दी. जिसके बाद महिला को जबलपुर रेलवे स्टेशन में उतार कर पहले रेलवे अस्पताल, और फिर लेडी एल्गिन अस्पताल में भर्ती किया गया.

ट्रेन में महिला ने दिया बच्चे को जन्म
जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थमहिला और उसके बच्चे को लेडी एल्गिन अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वर्तमान में मां और उसका बच्चा दोनों ही पूरी तरह से स्वस्थ हैं. अस्पताल प्रबंधन लगातार बच्चे और उसकी मां की देखरेख में भी जुटा हुआ है. वहीं अस्पताल प्रबंधन ने महिला के परिजनों को भी सूचना दे दी है. डॉक्टरों के मुताबिक महिला के 9 माह पूरे हो चुके थे, और महिला की कभी भी डिलीवरी हो सकती थी. इसके बावजूद महिला रायपुर से उज्जैन तक का सफर कर रही थी. फिलहाल अस्पताल प्रबंधन ने महिला के पति को सूचना दे दी है, और कल महिला को डिस्चार्ज कर घर भेज दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details