जबलपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा का कहना है कि कांग्रेस को संवैधानिक संस्थाओं पर भरोसा नहीं है. इसलिए कांग्रेस के नेता संवैधानिक संस्थाओं के खिलाफ बयान देते हैं. दरअसल, मामला सज्जन सिंह वर्मा के बयान से जुड़ा हुआ है. जिसमें वर्मा ने कहा है चुनाव आयोग राज्य सरकार के इशारे पर काम कर रहा है.
अप्रत्यक्ष प्रणाली से हो चुनाव-शर्मा
वहीं, बीडी शर्मा का कहना है कि महापौर चुनाव को लेकर कोर्ट जो फैसला करेगा उसको स्वीकार किया जाएगा. हालांकि राज्य सरकार की ओर से इस बात की पैरवी की जा रही है कि महापौर के चुनाव अप्रत्यक्ष प्रणाली से हों, जबकि यही भारतीय जनता पार्टी जब विपक्ष में थी. तब इन्होंने अप्रत्यक्ष प्रणाली से चुनाव का विरोध किया था. अब बीडी शर्मा का कहना है की जैसी परिस्थिति बनेगी वैसा निर्णय ले लिया जाएगा
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा नहीं बन पा रही कार्यकारिणियां
वहीं, ज्योतिरादित्य सिंधिया के भारतीय जनता पार्टी में आने के बाद लगभग पूरे प्रदेश में जिले की कार्यकारिणियां नहीं बन पा रही हैं. इसकी अंदरूनी वजह यह बताई जा रही है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थकों को प्रदेश स्तर से लेकर स्थानीय स्तर तक संगठन में लेना है. लेकिन जबलपुर जैसे जिलों में सिंधिया समर्थक ही नहीं है. इसके बाद भी यहां कार्यकारिणी का गठन नहीं हो पा रहा है. इस पर शर्मा का कहना है कि कुछ वजह हैं जिसकी वजह से कार्यकारिणी नहीं बन पा रही हैं. लेकिन हमारे मंडलों का गठन हो गया है और पार्टी सही लाइन पर चल रही है.
ज्योतिरादित्य सिंधिया पर कांग्रेस की चुटकी, कहा बिकाऊ-टिकाऊ को निपटा रहे हैं, कार्यक्रम में नहीं दिखे नरेंद्र सिंह तोमर
दरअसल, बीडी शर्मा जबलपुर में शुक्रवार को किसी पारिवारिक काम से आए. इस दौरान उन्होंने अपने पुराने साथियों से भी मुलाकात की. बीडी शर्मा का राजनीतिक करियर जबलपुर से ही शुरू हुआ था.