जबलपुर। केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल का कहना है कि राहुल गांधी खुद यात्रा के दौरान गलतियां कर रहे हैं, जिसकी वजह से कांग्रेस के अंदर ऐसी स्थितियां तो बनाना ही हैं. कांग्रेस को बर्बाद करने के लिए किसी विरोधी की जरूरत नहीं है. इसके लिए तो राहुल गांधी खुद ही पर्याप्त हैं. इसके साथ ही प्रहलाद पटेल ने आदिवासी जननायकों पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर कड़ी आपत्ति दर्ज की है. प्रहलाद पटेल ने कहा कि आजादी के संघर्ष में जितना बलिदान आदिवासी समुदाय ने दिया है शायद ही किसी और समुदाय ने दिया होगा.
आदिवासी समुदाय ने आजादी के लिए बलिदान दिया :प्रहलाद पटेल बोले कि विरासत के साथ राजनीति करना कांग्रेस की फितरत में आ गया है. आदिवासी समुदाय ने आजादी के लिए जितना बलिदान दिया है, उसकी आज तक कांग्रेस ने कभी चर्चा नहीं की. बीजेपी ने देश में अमृत काल के दौरान गुमनाम शहीदों का जिक्र किया. अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ना होते तो गुमनाम शहीदों की चर्चा आज की युवा पीढ़ी ना कर पाती. इन बातों को राहुल गांधी इस जन्म में तो कभी नहीं समझ पाएंगे. इसके लिए अगला जन्म ही लेना होगा.
केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल का निशाना कांग्रेस से सिख समुदाय नाराज :अल्प प्रवास पर जबलपुर पहुंचे प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने कांग्रेस नेता नरेंद्र सलूजा के बीजेपी में शामिल होने पर कहा कि उन्हें इस बात का संतोष है कि कांग्रेस के बड़े नेता बीजेपी के विचारों को अपना रहे हैं. इंदौर में बीते दिनों जिस तरीके से खालसा कॉलेज में जो वाकया हुआ था, उसको लेकर राहुल और प्रियंका गांधी से लेकर कांग्रेस के किसी भी नेता ने अफसोस नहीं जताया. इससे समूचा सिख समुदाय कांग्रेस से नाराज है.
उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव सावरकर पर सियासत तेज! जयराम रमेश का बयान, सावरकर की तरह भारत को तोड़ रहे भाजपा और संघ
कई बड़े नाम हो सकते हैं बीजेपी में शामिल : आने वाले समय में कई बड़े नाम बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. आदिवासी नायकों के बाद अब पेसा एक्ट के तहत आदिवासियों को अपना बताने में भाजपा कोई कसर नहीं छोड़ रही है. मोहन यादव ने कहा कि सात जन्म भी ले लें तो भी राहुल गांधी वीर सावरकर को नहीं छू सकते. मोहन यादव ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान ओंकारेश्वर में मां नर्मदा के पूजन करने पर कहा कि मां नर्मदा राहुल गांधी को सद्बुद्धि दे, जिससे वह फालतू बयान देने से बचें.