मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दिल्ली से पैदल जबलपुर पहुंचे दो युवक, अब पुलिस पहुचांएगी उनके घर - Jabalpur News

कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में लॉकडाउन है और दूसरे राज्यों में काम करने वाले लोग पैदल ही अपने घर पहुंच रहे हैं.

Two youths reached Jabalpur on foot from Delhi
दिल्ली से पैदल पहुंचे दो युवक जबलपुर

By

Published : Mar 31, 2020, 9:40 AM IST

Updated : Mar 31, 2020, 3:17 PM IST

जबलपुर। कोरोना वायरस संक्रमण के कारण लॉकडाउन से लोग परेशान हैं. बस किसी भी तरह लोग अपने घर पहुंचना चाह रहे हैं. ऐसे ही दो युवक आज दिल्ली से चलते हुए जबलपुर पहुंचे, जहां ओमती थाना पुलिस ने दोनों युवकों को भोजन कराने के बाद उनका स्वास्थ्य परीक्षण करवाया.

दिल्ली से पैदल पहुंचे दो युवक जबलपुर

मंडला के रहने वाले युवक दिल्ली के एक होटल में काम करते थे, कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन के बीच ये दोनों युवक 25 मार्च को दिल्ली से निकले, आगरा तक तो उन्हें बस मिल गई. पर उससे आगे के सफर के लिए उनके पास कोई साधन नहीं था. इसलिए घर पहुंचने के लिए पैदल ही निकल पड़े. कुछ लोगों ने जरूर उनको अपने-अपने वाहनों में कुछ दूर तक छोड़ा ,पर ग्वालियर के बाद उन्हें कोई साधन नहीं मिला तो पैदल ही निकल पड़े. 25 मार्च को दिल्ली से निकले आज जबलपुर पहुंचे जिनको उनके घर तक पुलिस ने पहुंचाया.

आज जब ओमती थाना प्रभारी एसपीएस बघेल अपनी टीम के साथ गश्त पर निकले थे, तभी नोदरा ब्रिज के पास ये दोनों युवक बैठे दिखे. उनसे जब पूछा गया तो पूरी आपबीती उन्होंने पुलिस के सामने रख दी. जिसके बाद पुलिस ने उन्हें खाना खिलाया और अब स्वास्थ्य परीक्षण के बाद उनकी मंडला जाने की व्यवस्था पुलिस करवा रही है.

Last Updated : Mar 31, 2020, 3:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details