जबलपुर। जबलपुर मेंऑटो चालक अजीत विश्वकर्मा के साथ हुई मारपीट मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों का जुलूस भी निकाला. फिलहाल इस मामले में दो आरोपी फरार बताए जा रहे हैं. दो आरोपियों को अधारताल थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने आरोपियों का निकाला जुलूस पुलिस की गिरफ्त में आए दोनों आरोपी अक्षय और मनोज मुख्य आरोपी चंदन और अभिषेक के साथी बताए जा रहे हैं, जो अजीत विश्वकर्मा के साथ मारपीट करने में शामिल थे. पुलिस ने दोनों आरोपी अक्षय और मुकेश दुबे का आधारताल से लेकर जयप्रकाश नगर तक जुलूस निकाला. इस दौरान आरोपियों को देखने के लिए लोगों का अच्छा खासा हुजूम उमड़ पड़ा.
पढ़ें:ऑटो चालक की पिटाई मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, मुख्य आरोपी फरार
जुलूस में शामिल दोनों ही आरोपी के मुंह से सिर्फ एक ही शब्द निकल रहा था कि 'अपराध करना पाप है, पुलिस हमारी बाप है' इस तरह के नारे दोनों ही आरोपी सरेराह लगा रहे थे. बता दें कि, ये दोनों वही आरोपी हैं, जिन्होंने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर एक ऑटो चालक की बेरहमी से पिटाई की थी.
जानकारी के मुताबिक एक महिला स्कूटी से शोभापुर से होती हुई रांझी जा रही थी. इसी दौरान एक ऑटो चालक ने उसे टक्कर मार दी. टक्कर लगने से महिला गिर गई. जिसके बाद महिला ने तुरंत ही फोन करके अपने परिजनों को बुला लिया. बाइक पर सवार होकर दो युवक आए और उन्होंने ऑटो चालक को बेरहमी से पिटाई करनी शुरू कर दी. ऑटो- स्कूटी को टक्कर मारने के दौरान सड़क किनारे झुक गया था और उसमें रखी लोहे की प्लेट सड़क पर बिखर गईं थीं.