मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दारा शिकोह को जो स्थान मिलना चाहिए था वो उन्हें नहीं मिला- मंत्री प्रहलाद पटेल - Prahlad Patel's statement about Jabalpur

प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल ने संस्कारधानी जबलपुर में फिल्म सिटी बनाने की मांग की है. उनका कहना है कि जबलपुर से 200 किमी दूर कहीं भी चले जाइए आपको बेहतर लोकेशन मिलेंगे.

Tourism Minister Prahlad Patel's statement regarding Jabalpur
पर्यटन एवं संस्कृति राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल

By

Published : Feb 18, 2020, 1:49 PM IST

Updated : Feb 18, 2020, 2:07 PM IST

जबलपुर।पर्यटन एवं संस्कृति राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि जबलपुर में फिल्म सिटी बननी चाहिए. उनका कहना है कि 'जबलपुर फिल्म उद्योग के लिए एक बेहतरीन लोकेशन है फिल्मों में जिन शॉट्स को तैयार करने के लिए निर्माता निर्देशकों को करोड़ों रुपया खर्च करना पड़ता है उस तरह की लोकेशन जबलपुर में भरी पड़ी है. 'उनका कहना है कि 'जबलपुर के पास जो है उसे उपयोग करने का सही अवसर हमें नहीं मिला है.'

पर्यटन एवं संस्कृति राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल का बयान

मंत्री प्रहलाद पटेल का कहना है कि 'जबलपुर से किसी भी तरफ 200 किलोमीटर चलेंगे तो आपको रिजर्व फॉरेस्ट मिलेगा जंगल फिल्मों की अहम जरूरत होती है. इसके साथ ही जबलपुर के पास नर्मदा नदी है उसके घाट हैं, बरगी बांध का रिजर्व वाटर इसके साथ शहरी और ग्रामीण लोकेशन मतलब फिल्मों में जो कुछ जरूरत लगती है वह सब कुछ जबलपुर के आसपास है. फिल्म निर्माता फिल्में बनाते हैं तो यह दोनों के लिए फायदेमंद होगा.'

पर्यटन एवं संस्कृति राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल का बयान

वहीं दारा शिकोह के अहम मुद्दे पर बोलते हुए मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि 'दारा शिकोह की कब्र को खोजा जाना बहुत जरूरी है क्योंकि दारा शिकोह एक ज्ञानी व्यक्ति था जिसने हिंदू उपनिषदों को फारसी में लिखा था और ऐसे अहम व्यक्तित्व को भुला दिया गया.' इसलिए वह खुद उस कमेटी में शामिल हैं जो इस खबर को खोजने की कोशिश में लगी है.

Last Updated : Feb 18, 2020, 2:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details