मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जबलपुर में फिल्म सिटी के लिए पर्यटन विभाग ने भेजा फिल्मकारों को न्योता, बीजेपी ने उठाए सवाल - जबलपुर न्यूज

जबलपुर में फिल्म सिटी बनाने को जोर दिया जा रहा है. जिसे लेकर पर्यटन विभाग ने अपनी तैयारी भी शुरू कर दी है. पर्यटन विभाग ने करीब 6 लाख रुपए खर्च कर जाने-माने निर्माता-निर्देशकों को जबलपुर आने का न्योता दिया है. वहीं बीजेपी ने इस पर आपत्ति जताई है.

Tourism Department invites producers-directors for Film City in Jabalpur
जबलपुर में फिल्म सिटी के लिए पर्यटन विभाग ने दिया निर्माता-निर्देशकों को न्यौता

By

Published : Feb 13, 2020, 8:18 PM IST

जबलपुर। बुंदेलखंड में फिल्म बनाए जाने का क्रेज लंबे समय से चला आ रहा है, लेकिन अब महाकौशल में भी फिल्म सिटी बनाने को जोर दिया जा रहा है. जिसे लेकर पर्यटन विभाग ने अपनी तैयारी भी शुरू कर दी है. पर्यटन विभाग ने करीब 6 लाख रुपए खर्च कर फिल्म लाइन के जानेमाने निर्माता-निर्देशकों को जबलपुर आने का न्योता दिया है.

जबलपुर में फिल्म सिटी के लिए पर्यटन विभाग ने दिया निर्माता-निर्देशकों को न्यौता

हालांकि पर्यटन विभाग के इस कार्यक्रम पर बीजेपी ने उंगली उठाना भी शुरू कर दिया है. पर्यटन विभाग करीब 6 लाख रु. इस कार्यक्रम के लिए खर्च कर रहा है, लेकिन 5 लाख रुपए निर्माता-निर्देशकों को आने-जाने पर ही खर्च हो जाएगा. जिस पर कि बीजेपी ने सवाल उठाना शुरू कर दिया है.

बीजेपी ने उठाए सवाल

पर्यटन विभाग के इस कार्यक्रम में बीजेपी ने आपत्ति जताते हुए कहा है कि ये कार्यक्रम जबलपुर के लिए नहीं बल्कि अधिकारी अपने बच्चों और परिजनों के प्रमोशन के लिए कर रहे हैं, क्योंकि फिल्म निर्माता-निर्देशक अगर जबलपुर आएंगे तो उनसे मिलने के लिए अधिकारियों के परिवार वाले ही सबसे आगे रहेंगे.

टूरिज्म और प्रमोशन काउंसिल के सीईओ हेमंत कुमार ने बताया कि अच्छी फिल्म के लिए जो लोकेशन होना चाहिए वो सब कुछ जबलपुर में है. यही वजह है कि फिल्म इंडस्ट्री के कई निर्माता-निर्देशकों को जबलपुर जिला फिल्म बनाने के लिए पसंद भी आ रहा है.

मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग ने करीब 26 निर्माता निर्देशकों को जबलपुर बुलाया है, जो कि यहां आकर अपनी फिल्म के लिए लोकेशन देखेंगे और कोशिश करेंगे कि वो जबलपुर में अपनी फिल्मों को तैयार करें. पर्यटन विभाग का मानना है कि जबलपुर में फिल्म सिटी बनने से यहां के लोगों को ना सिर्फ रोजगार मिलेगा बल्कि जबलपुर जिले का नाम देश भर में होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details