जबलपुर। जिले में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. बुधवार को एक युवती की कोरोनो रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. कोरोना के मामले लगातार सामने आने के बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनीष मिश्रा ने निर्णय लिया है कि कंटेन्मेंट एरिया के सभी मेडिकल स्टोरों को अनिश्चितकालीन के लिए बंद किया जाए.
जबलपुर में मिला एक और कोरोना पॉजिटिव, मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 27
शहर में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है, जो पूर्व संक्रमित सराफा निवासी राठौर परिवार की सदस्य है. मंगलवार को नमूने की जांच में कोविड-19 पॉजिटिव मिलने के बाद 20 वर्षीय युवती को मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है.
जबलपुर में मिला एक और कोरोना पॉजिटिव
साथ ही कंटेनमेंट एरिया में रहने वाले डॉक्टरों के क्लीनिक को भी बंद किया जाए. इन निर्देशों के बाद भी अगर कोई डॉक्टर केंटेनमेंट एरिया में चेकअप करते पाया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
जबलपुर में कोविड-19 के मरीजों की संख्या अब 27 पहुंच गई है. पहले ज्वेलर्स संचालक मुकेश अग्रवाल और उसके बाद सुरेंद्र राठौर का परिवार कोरोना की जद में आया था. जिसके बाद से ही कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं.
Last Updated : Apr 22, 2020, 6:14 PM IST